हरिद्वार: उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों में नामांकन का आज 30 दिसंबर सोमवर को आखिर दिन था. इसीलिए बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया. हरिद्वार नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.
आखिर दिन हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी मेयर पद के प्रत्याशी किरण जैसल ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस मौके पर बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार और रुड़की नगर निगम के साथ-साथ लक्सर और शिवालिक नगर नगर पालिका पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित बताया.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बहुत ही सुयोग्य प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जो लोग जनता की सेवा करने में विश्वास रखते हैं. हरिद्वार नगर निगम सीट पर भाजपा ने जिसको टिकट दिया है, उसे 25 साल का जनता की सेवा का अनुभव है. इसलिए उनकी जीत भी सुनिश्चित है.