नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा देने में विफल रही भाजपा की मंगलवार को बिना दुल्हे की बारात निकाली गई. इस बिना दुल्हे की बारात में आम आदमी पार्टी के सांसद सांसद संजय सिंह और दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह बारात बकायदा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई. बारात में एक घोड़ी भी थी, जिस पर कोई दुल्हा नहीं था.
AAP ने सीएम चेहरे पर बीजेपी को घेरा:आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को भाजपा के खिलाफ ‘‘बिना दूल्हे की बारात’’ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरक रहे थे. साथ ही प्रदर्शन में लोगों ने ‘भाजपा का दूल्हा कौन? अरविंद केजरीवाल के सामने कौन- कोई नहीं है कोई नहीं है’ के जमकर नारे लगाए. साथ ही कई लोगों के हाथों में ‘दिल्ली में भाजपा का दूल्हा कौन’ का पोस्टर भी ले रखा था. सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के सामने बीजेपी का कोई सीएम चेहरा नहीं है.
भाजपा दिल्ली के अंदर एक्पोज:संजय सिंह ने कहा कि यह बिना दुल्हे की बारात है. घोड़ी पर दुल्हा नहीं है. दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का दुल्हा कौन है? बिना दुल्हे की बारात में नारे लग रहे हैं कि भाजपा का दुल्हा कौन है, कोई नहीं है? केजरीवाल के सामने कौन, कोई नहीं है? भाजपा दिल्ली में बिना दुल्हे की बारात लेकर चल रही है.