चंडीगढ़: बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की आवश्यकता होगी. बीजेपी के पास आंकड़ों के मुताबिक 48 विधायकों का समर्थन है. चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. बैठक में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, तरुण चुघ भी शामिल होंगे. हरियाणा बीजेपी प्रभारी विपल्व देव भी विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे.
विधानसभा में दलगत स्थिति:विघानसभा में दलगत स्थिति देखें तो बीजेपी के इकतालीस विधायक हैं तो जेजेपी के दस विधायक हैं. निर्दलियों विधायकों की संख्या सात है. हरियाणा लोकहित पार्टी का एक विधायक है. विधानसभा में कांग्रेस के तीस विधायक है और इनेलो का एक विधायक है.
गठबंधन टूटने पर क्या होगा: बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने पर बीजेपी फिर से बहुमत जुटा सकती है. बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरुरत है जिसे बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ मिल कर प्राप्त कर लेगी. सात निर्दलीय विधायकों में छह विधायकों का बीजेपी को समर्थन है. हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक का भी समर्थन भी बीजेपी को प्राप्त हो जाएगा.