झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे, रविवार को बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे अहम बैठक - Shivraj Singh Chauhan In Ranchi

Union minister Shivraj Singh Chauhan on visit of Ranchi. केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंच गए हैं. शिवराज अगले कुछ दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बीजेपी नेताओं संग विचार-विमर्श करेंगे.

Shivraj Singh Chauhan In Ranchi
रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते भाजपा नेता. (फोटोःईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 11:01 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार देश के केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया.

रात्रि विश्राम के लिए शिवराज नामकुम के आईसीएआर रवाना

देर शाम रांची पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम के लिए नामकुम के लिए प्रस्थान कर गए. नामकुम के आईसीएआर में रात्रि विश्राम करने के बाद 23 जून को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे.

कल बीजेपी नेताओं संग बैठक करेंगे शिवराज और असम के सीएम

बता दें कि भाजपा की ओर से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत दिवस पर 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर एक कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा. वहीं 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह 11:00 बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा मौजूद रहेंगे.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज को दी गई है अहम जिम्मेदारी

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने इन दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड के चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे हैं. शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए झारखंड में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव की नैया पार लगायेंगे शिवराज सिंह चौहान और हिमंता, प्रदेश बीजेपी ने किया स्वागत - Jharkhand assembly election

झारखंड में भाजपा की नैया पार लगाएंगे शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा, सत्ता हासिल करना बड़ी चुनौती - Jharkhand BJP

चुनावी मोड में बीजेपीः केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया झारखंड का चुनाव प्रभारी, हिमंता विश्व सरमा बने सह प्रभारी - Jharkhand Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details