लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई MLC सीट पर बीजेपी अपना उमीदवार उतारने की तैयारी में जुट गई है. उम्मीदवार कौन होगा, इसके लिए यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर होने वाली इस बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
कोर कमेटी की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. इसमें एमएलसी की एक सीट को लेकर चर्चा होगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई एमएलसी सीट के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो चुका है और यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाना तय हो चुकी है. विधायकों की संख्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को एमएलसी का यह पद निर्विरोध मिल सकता है.
दूसरी ओर चुनाव के ठीक बाद इस एमएलसी पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच एक बार फिर से कशमकश शुरू हो गई है. कई नेता एमएलसी बनने के लिए प्रयासरत होना शुरू हो गए हैं. लखनऊ से लेकर दिल्ली दरबार तक नेता अपनी जगह बनाने को तैयार हैं.