वैशाली:होली मिलन समारोह भी राजनीतिक रंग से सराबोर नजर आ रहा है. वैशाली के हाजीपुर बीजेपी कार्यालय कैंपस में आयोजित होली मिलन समारोह पर होने वाले लोकसभा चुनाव का पूरा असर दिखा. बीजेपी के इस होली मिलन समारोह में जहां पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस गुट नदारत रहे, वहीं चिराग पासवान गुट की एंट्री हुई.
चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह:इस होली मिलन समारोह में मंच सजा हुआ था. मंच पर होली के गीत गाए जा रहे थे. लोग अबीर गुलाल उड़ा रहे थे. बीजेपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के समर्थक गले मिलकर राजनीति की योजना भी बना रहे थे. हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह और लोजपा रामविलास वैशाली जिला के प्रमुख नेता अवधेश कुमार सिंह दोनों ही होली मिलन समारोह को खास बनाने में लगे हुए दिखे.
BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री: खाने पीने की भरपूर व्यवस्था थी, लेकिन होली के इस माहौल में चारों तरफ हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बीते वर्ष जहां पशुपति कुमार पारस गुट के नेता होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, वहीं इस चुनावी वर्ष में तस्वीर बदली हुई दिखी और पारस गुट के जगह उनके भतीजे चिराग गुट के लोग नजर आए.
'400 पार पूरा करना है': मौके पर हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि आज तो होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है. एनडीए के सभी साथियों के साथ और हम लोग होली खेल रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व का जो भी निर्णय है, हम एनडीए के सभी लोग पूरी ईमानदारी से उसमें तन्मयता से लगे हैं. प्रधानमंत्री जी का 400 से पार का दावा पूरा होगा.
"होली बड़ा त्यौहार है. हम लोग यहां मना रहे हैं. पिछली बार जितने वोट से हार जीत हुई है उसमें एक लाख वोट ज्यादा से हम लोग जीतेंगे. पारस जी तो चिराग जी के चाचा जी हैं, अगर कैंडिडेट वह हो जाएंगे तो मार्जिन और बढ़ जाएगा." अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक हाजीपुर