हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के सियासी भूचाल के बीच BJP हाईकमान ने दिल्ली बुलाए जयराम ठाकुर, अमित शाह व जेपी नड्डा से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष

BJP High Command Called Jairam Thakur To Delhi: हिमाचल में सियासी तूफान के बीच भाजपा हाईकमान ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को दिल्ली बुलाया है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नेता प्रतिपक्ष मिलेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

BJP High Command Called Jairam Thakur To Delhi
BJP High Command Called Jairam Thakur To Delhi

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 6:27 AM IST

शिमला: हिमाचल की सियासत में निरंतर बड़े धमाके हो रहे हैं. बेशक सुखविंदर सरकार बजट पारित करवाने में सफल रही और अल्पमत में आने से बच गई, लेकिन संकट अभी टला नहीं है. इस बीच, हिमाचल के सियासी तूफान के बीच भाजपा आलाकमान ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिल्ली बुलाया है. पुख्ता सूत्रों के अनुसार जयराम ठाकुर शनिवार को दिल्ली में होंगे. वे पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के साथ मीटिंग के लिए बुलाए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा मुखिया जेपी नड्डा के साथ मीटिंग में हिमाचल की सियासत पर चर्चा होगी.

हिमाचल में बन रहे राजनीतिक समीकरण में भाजपा की भूमिका पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव और कांग्रेस के बीच मचे घमासान में भाजपा की स्थिति क्या हो, इसके बारे में बात की जाएगी. इधर, विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में हैं. कल उनका केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के साथ एक मीटिंग का शेड्यूल है. ऐसे में सियासी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.

इधर, शुक्रवार को प्रतिभा सिंह ने होली लॉज में मीडिया से बातचीत में ये कहा कि भाजपा की वर्किंग बहुत अच्छी है. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी प्रतिभा सिंह ने की है. ये संकेत हैं कि कुछ न कुछ सियासी खिचड़ी पक रही है. यहां बता दें कि प्रचंड बहुमत वाली कांग्रेस सरकार राज्यसभा सीट पर भाजपा से मात खा गई है. चालीस सदस्यों वाली पार्टी सदन में 25 सदस्यों वाले विपक्ष से पार नहीं पा सकी. छह विधायकों ने क्रॉस वोट किया. तीन निर्दलीय विधायक, जिनके समर्थन का दावा कांग्रेस कर रही थी, वे भी क्रॉस वोट कर गए. इस घटना से उपजा सियासी समीकरण कांग्रेस के लिए भारी पड़ रहा है.

विक्रमादित्य सिंह ने 28 फरवरी को इस्तीफे दे दिया था. बाद में उन्हें मना लिया गया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आए संकट को केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने बेशक फिलहाल के लिए टाल दिया, लेकिन अभी पिक्चर बाकी है. क्या ये पिक्चर का पर्दा दिल्ली में गिरेगा, इसे लेकर उत्सुकता है. दिल्ली में जयराम ठाकुर भी होंगे और विक्रमादित्य सिंह भी. जयराम ठाकुर शनिवार को अपनी पार्टी के हाईकमान से मिलेंगे. वहीं, जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में होंगे. कुछ न कुछ तो आउटकम निकलेगा.

ये भी पढ़ें:'केंकड़े से नाग अच्छे, शिव के गले का हार हैं', CM सुक्खू पर सुधीर शर्मा का पलटवार

Last Updated : Mar 2, 2024, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details