पटना :आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर बीजेपी के द्वारा अमृत काल का आयोजन किया गया था. इसके तहत बीजेपी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान का मुख्य मकसद देश के लोगों को देश की आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया. इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी इस अभियान को पूरे देश में मना रही है.
हर घर तिरंगा अभियान :अभियान के तहत 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता बिहार के हर घर में जाकर राष्ट्रीय ध्वज बांटने में जुटे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को इसे फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस दौरान कार्यकर्ता ध्वज संहिता के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं, ताकि राष्ट्रध्वज का सम्मान सही तरीके से हो सके.
अभियान का मकसद :हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी का कहना है कि यह कोई राजनीतिक अभियान नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले वर्ष से लगातार तिरंगा अभियान चलाती आ रही है. इस साल भी घर-घर तिरंगा पहुंचाया जा रहा है. युवाओं में और भारत के हर एक घर में हर एक नागरिकों को राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाना है. उनके मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम जगाना है.
''15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रत्येक घर में झंडा तो लोग फहराते हैं, लेकिन इसको एक बड़ी योजना के रूप में अगर चलाएंगे तो लोगों में राष्ट्रभक्त की भावना जागेगी. राष्ट्र के प्रति प्रेम जागेगा. लोगों में राष्ट्र के लिये प्रेम जगाना निहित है. यह कोई राजनीतिक अभियान नहीं है. पिछले दो वर्षों से हमलोग बिहार में अभियान चला रहे हैं. तिरंगा सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है और तिरंगे के साथ कोई राजनीति नहीं कर सकता.''- राकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
RJD ने खड़ा किया सवाल :भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान पर आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने सवाल खड़ा किया है. ऋषि मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी को तिरंगा अभियान शुरू करने से पहले यह बताना चाहिए कि बीजेपी और आरएसएस के किन-किन नेताओं ने आजादी के आंदोलन में अपना योगदान दिया. कब-कब उनके नेता आजादी के आंदोलन में जेल गए थे. 8 अगस्त को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया था उसमें बीजेपी का क्या योगदान था?
''महात्मा गांधी की हत्या कौन सी विचारधारा के लोगों ने किया था? भाजपा के लोग हाथ में तिरंगा तो ले लेंगे लेकिन उनके हाथ में तिरंगा सूट नहीं करता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर तिरंगा फहराने में कई वर्ष लग गए. आजादी के बाद से संघ मुख्यालय में क्यों नहीं तिरंगा झंडा फहराया जाता था उसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए. बीजेपी के द्वारा किए जा रहे नौटंकी को देश की जनता अब जान चुकी है.''- ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, आरजेडी
क्या कहना है जानकारों का ? :भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान पर वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़कर लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहती है. यह भाव जगाने में बीजेपी कई बार सफल भी होती है, जिसका उसको राजनीतिक लाभ भी मिलता है.
''2025 विधानसभा का चुनाव सामने है. हर घर तिरंगा अभियान का माहौल बनाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया जाए इसको लेकर बीजेपी जुटी हुई है. हालांकि अब लोग जागरूक हो गए हैं. अब जनता सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के साथ नहीं जुड़ती है. अब आम लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा की जरूरत है. अब यह कोई जरूरी नहीं है कि भावनात्मक मुद्दों से लोगों को जोड़कर वोट का फसल काटा जा सके.''- डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक