झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गरजे अमित शाहः कहा- लैंड जिहाद पर हेमंत ने आंखें की बंद, घुसपैठियों के कारण कम हो रही आदिवासियों की जनसंख्या - Amit Shah - AMIT SHAH

Amit Shah Jharkhand visit. रांची में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. इस मंच से अमित शाह ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. इसके साथ ही उन्होंने राज्य की झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BJP government will be formed in Jharkhand said Amit Shah in Ranchi
रांची में अमित शाह का संबोधन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 3:29 PM IST

रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर शनिवार को रांची पहुंचे. यहां भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया. इस मंच से अमित शाह ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

रांची में अमित शाह का भाषण (ETV Bharat)

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल 2024 में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. लोकसभा चुनाव में 14 में से 9 सीट पर कमल खिलाने के लिए अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारी और राज्य की जनता के प्रति आभार जताया. अमित शाह ने हेमंत सोरेन को ललकारा, विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने वाली है लिखकर रख लो. नरेंद्र मोदी को लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है. चुनाव हारकर भी कांग्रेस-झामुमो ने अहंकार दिखाया है. संसद में राहुल गांधी का अहंकार पिछले दिनों हार के बाबजूद देखने को मिला है. ये ऐसे नेता हैं जो हार के बाबजूद मानने को तैयार नहीं हैं.

इसके अलावा उन्होंने मौजूदा झारखंड सरकार की नाकामियों को जनता के बीच गिनाया. साथ ही केंद्र की उपलब्धियों का बखान किया. भाजपा कोई भी चुनाव जीतता है तो वह मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर बैठे कार्यकर्ता जीतता है. भाजपा सरकार में हमेशा सीना तानकर जनता के बीच जाने का काम किया है. यहां मुख्य मंच पर पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र जी समेत कई नेता मौजूद हैं. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही मंच का संचालन किया. इस सभा में करीब 25 हजार पार्टी पदाधिकारियों की मौजूद हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का संबोधन काफी अहम है.

इसे भी पढ़ें- अमित शाह का रांची दौरा: सज धजकर तैयार हुआ जगन्नाथ मैदान, बीजेपी विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे शाह - Amit Shah Ranchi visit

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को आएंगे रांची, राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास है ये दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Amit Shah Ranchi visit

इसे भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फोड़ा बम, एक तस्वीर जारी कर केंद्रीय गृहमंत्री से पार्टी कर रही सवाल! - Amit Shah Jharkhand visit

Last Updated : Jul 20, 2024, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details