उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिमों के गढ़ कुंदरकी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत; सपा से दो सीटें भी छीनी, लोकसभा के मुकाबले 15 फीसदी वोट बढ़ा - UP BY ELECTIONS RESULT

UP BY ELECTION RESULT; भारतीय जनता पार्टी का उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव 2024 का लिया बदला

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाते सीएम योगी व अन्य नेता.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाते सीएम योगी व अन्य नेता. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 8:23 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन के 6 महीने बाद भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव में वापसी की है. उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें से दो वह सीटें भी हैं जो विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के खाते में थी. यहीं नहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के मुकाबले बीजेपी को इन 9 सीटों पर 15 प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं. लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 39% के करीब वोट भाजपा को मिले थे. जबकि उपचुनाव में 54% फीसदी वोट भाजपा को मिले हैं. यह वोटिंग परसेंटेज तब बढ़ा है, जब वोट कम पड़े. वहीं, मुस्लिम बाहुल्य मुरादाबाद की कुंदरकी सीट को भी भाजपा ने अपने पाले में ले लिया है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. क्योंकि मुस्लिम बाहुल्य होने के नाते इस सीट से सपा और बसपा के उम्मीदवार जीत दर्ज करते रहे हैं.


कुंदरकी में बीजेपी को मिले 80 फीसदी वोट
राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि कुंदरकी सीट पर लगभग 55 से 60% मुस्लिम आबादी है. इसके बावजूद भाजपा ने लगभग 80% वोट प्राप्त किए हैं. इसका स्पष्ट अर्थ है कि मुसलमान ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है. मुसलमान में इतना बड़ा हृदय परिवर्तन कैसा हुआ इसको लेकर तर्क वितर्क चल रहे हैं. दूसरी और गाजियाबाद सीट पर भी बीजेपी ने लगभग 80% वोट प्राप्त किए हैं. कुंदरकी सीट से करीब 31 साल बाद भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है. 1993 में भाजपा प्रत्याशी चंद्र विजय सिंह ने जीत दर्ज की थी. 1996 विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी अकबर हुसैन ने जीते थे. इसके बाद 2002 में समाजवादी पार्टी से मोहम्मद रिजवान विधायक चुने गए थे. 2007 चुनाव में फिर बसपा के अकबर हुसैन विधायक बने थे. इसके बाद 2012, 2017 और 2022 में इस सीट से सपा ही जीत रही थी. उपचुनाव में भाजपा ने सपा के विजयी रथ को रोकर रिकॉर्ड बनाया है.

करहल में 15 हजार वोटों से ही जीत सकी सपा
इसी तरह करहल सीट पर जहां लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 60000 से अधिक वोट से जीत हासिल की थी. लेकिन उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की जीत अंतर मात्र 15000 रह गया है. समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के अनुजेश यादव को पराजित किया है. इसी तरह गाजियाबाद सीट भी भारतीय जनता पार्टी ने लगभग 70000 वोट के अंतर से जीती है. यहां लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा था.

सीएम जीत से उत्साहितःकटहरी, खैर, मझवा, मीरापुर में भी भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत बड़ा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्साहित नजर आए. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2027 के चुनाव में हम करहल सीट पर भी जीत हासिल करेंगे और सीसामऊ को भी जीतेंगे. यह समाजवादी पार्टी की समाज को तोड़ने वाली राजनीति के खिलाफ जनता का जवाब है.

इसे भी पढ़ें-UP By Election 2024 Results LIVE; सभी 9 सीटों के नतीजे घोषित, भाजपा गठबंधन को 7, सपा को 2 मिलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details