जयपुर.विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी तैयारी को लेकर आगे रही हो, लेकिन उप चुनाव में बीजेपी ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रही है. जबकि कांग्रेस ने विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की तैयारियों के बीच बीजेपी ने एक बार फिर दावा किया है कि उसके कार्यकर्ता ग्राउंड लेवल पर हैं और उपचुनाव में पांचों सीटें जीतेंगे, हालांकि प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी से ज्यादा भाजपा लोकसभा चुनाव में हार से मचे बवाल को शांत करने में ज्यादा दिखाई दे रही है.
पांच सीटें हुई खाली : लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में पांच ऐसी सीटें है जिन पर विधायकों ने सांसद का चुनाव लड़ा ओर जीत दर्ज की. दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा दौसा लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीते, झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं लोकसभा सीट से सांसद बने हैं . खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराकर सांसद में दाखिल हुए हैं. तो वहीं देवली उनियारा से विधायक हरीश मीणा टोंक - सवाईमाधोपुर से लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीते हैं. चौरासी से विधायक राजकुमार रोत डूंगरपुर - बड़वाड़ा लोकसभा सीट से सांसद बने हैं. दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली - उनियारा और चौरासी विधानसभा सीटों पर अगले 6 महीने में उपचुनाव होंगे.
पढ़ें: विधानसभा सत्र से पहले गहलोत से मिलने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम ने शेयर की तस्वीरें -
लोकसभा चुनाव से उत्साहित कांग्रेस ने उपचुनावों के लिए कमर कसते हुए एक दिन पहले ही विधानसभा क्षेत्र वार कमेटियां गठित कर हुंकार भर दी है, वहीं दूसरी ओर भाजपा अब भी अपने कार्यकर्ताओं के भरोसे बनी हुई है. विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के ग्राउंड लेवल पर होने के दम पर चुनाव जीतने का दंभ भरते आ रहे हैं. इन उपचुनावों में भी तैयारी किसी प्रकार की दिखाई नहीं दे रही, लेकिन कार्यकर्ताओं के ग्राउंड लेवल मौजूदगी के आधार पर चुनाव जीतने के दावे किए जा रहे हैं . उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता धरातल पर ही रहता है. हमारी तैयारी पूर्ण हैं. भाजपा संगठन में बूथ से लेकर मंडल और प्रदेश तक गतिविधियां निरंतर जारी रहती है. पार्टी का कार्यकर्ता इन गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहता है, ऐसे में चुनाव के लिए भी तैयार है.