चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में भाजपा ने शनिवार को ओछड़ी स्थित भाजपा कार्यालय में लोकसभा कार्यालय की शुरुआत की. पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कार्यलय की शुरुआत की. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सैनी और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में बताया.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर से प्रदेश की 25 सीट जीतने में कामयाब रहेगी. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भूलकर पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सैनी ने कहा कि चुनावी तैयारी शुरू कर दी गई है. लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनावी कार्यालय शुरू किया जा रहे हैं. महीने के अंत तक देश के तमाम लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय शुरू हो जाएंगे.