राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, पूर्व मंत्री का दावा- फिर से 25 सीट हमारी - भाजपा चुनाव कार्यालय

चित्तौड़गढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को लोकसभा कार्यालय की शुरुआत की. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में बताया.

पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी
पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 8:26 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन.

चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में भाजपा ने शनिवार को ओछड़ी स्थित भाजपा कार्यालय में लोकसभा कार्यालय की शुरुआत की. पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कार्यलय की शुरुआत की. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सैनी और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में बताया.

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर से प्रदेश की 25 सीट जीतने में कामयाब रहेगी. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भूलकर पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सैनी ने कहा कि चुनावी तैयारी शुरू कर दी गई है. लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनावी कार्यालय शुरू किया जा रहे हैं. महीने के अंत तक देश के तमाम लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय शुरू हो जाएंगे.

पढ़ें. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- मदरसों को आम विद्यालय की तरह संचालित करने की प्लानिंग, पूरे देश में लागू हो यूसीसी बिल

पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही:उन्होंने कहा कि इस दौरान रूठे हुए लोगों को मनाया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं का गुणगान करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव से भी अधिक सीट लाकर पार्टी देश की सत्ता तक पहुंचेगी. बता दें कि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को आना था, लेकिन अचानक उनका दौरा निरस्त हो गया. पूर्व मंत्री सैनी भी देरी से पहुंचे और कार्यक्रम तय समय से दो घंटे शुरू हो पाया. इस दौरान निंबाहेड़ा विधायक कृपलानी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर आदि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details