देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. बीजेपी पूरे जोर शोर से 400 पार के नारे के चरितार्थ करने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी के कैंडिडेट, कार्यकर्ता, स्टार प्रचारकों के साथ सीएम धामी भी हर दिन जमकर पसीना बहा रहे हैं. आज सीएम धामी ने टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में लगातार तीन जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेताओं द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर जमकर हमला किया.
कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माला राज्यालक्ष्मी के पक्ष में लगातार एक के बाद एक तीन जन सभाएं की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा जहां भी वह जा रहे हैं वहां बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ा जन समर्थन मिल रहा है. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं.
कांग्रेस के विवादित बयानों पर हमलावर धामी:कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगना रनौत और हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी सीएम धामी ने बयान दिया. उन्होंने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस महिलाओं का अपमान कर रही है. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस नकारात्मक दृष्टि से महिलाओं को देखती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेटियों को पढ़ाने का, बेटियों को बचाने का, देश में इज्जत घर बनाने का, लखपति दीदी बनाने का काम किया गया है.