गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लेदा हटिया मैदान में भाजपा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत का जयकारा दुनिया में तभी होगी जब नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे.
जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी विकसित भारत का सपना देख रहे हैं. विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब हरेक व्यक्ति को घर मिले, हरेक बच्चा शिक्षित हो, सभी को स्वास्थ्य का लाभ मिले. यह सब नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ही साकार हो सकता. पीएम गरीबों की चिंता करते हैं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगे तो गरीब ही नहीं बल्कि सभी 70 वर्ष तक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा.
विकास और देश विरोधी है इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन के सभी लोग झारखंड विरोधी, विकास विरोधी देश विरोधी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य की लड़ाई देश की आजादी के वक्त से चल रहा था लेकिन झारखंड को अलग राज्य का दर्ज भाजपा ने दिलवाया. पहले गांव तक सड़क नहीं होता था. देश में राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो गांव गांव तक सड़क बनी. लोग अब नचाते गाते बारात जाते हैं. नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो गांव गांव तक बिजली पहुंच गयी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस देश में बाहर से आतंकवादी आते थे और विस्फोट होता था. उस वक्त की सरकार कागज लेकर अमेरिका तक की दौड़ लगाती थी. जब मोदी पीएम बने तो आतंकवादियों को साफ संकेत दिया. हमला करने पर उनके घर में घुसकर जवानों ने आतंकवादियों के ठिकानों को उड़ाया. जवानों की इस वीरतापूर्ण कार्रवाई पर विपक्ष सबूत मांगता रहा.
माले से रहें सावधान
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में भाकपा माले भी शामिल है. वही भाकपा माले जिसका काम घर-घर में झगड़ा करवाने का है. ऐसे लोगों से सावधान रहना है और भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देना है.
पीएम ने किया जनकल्याण का काम: अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश के पीएम ने जनकल्याण का काम किया. वहीं 2019 में सभी को ठग कर राज्य की सत्ता पर बैठी हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को धोखा दिया, पारा शिक्षक, सहिया को ठगा. मुख्यमंत्री पांच साल के लिए बने लेकिन भ्रष्ट आचरण के कारण चार साल में जेल चले गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने दो बार नरेंद्र मोदी को पीएम चुना तो विकास की धारा बढ़ गई. 2047 में विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर पीएम चले हैं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन लूटने के उद्देश्य से मैदान में उतरी है.
मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार ने लिए बेहतरीन निर्णय: अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लिए बड़े बड़े निर्णय हुआ. मजबूत सरकार देश में बनी तभी कश्मीर से धारा 370 हटी, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का सिर्फ नारा ही नहीं दिया बल्कि महिलाओं को सशक्त भी किया. आज सैनिक स्कूल के द्वार भी बेटियों के लिए खुल गए. प्रदेश की स्थिति बहुत ही विपरीत है. भ्रष्टाचार चरम पर है मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा. नौकरी नहीं तो भत्ता देने की घोषणा हेमंत सोरेन ने की थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया.