झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांडेय में बाबूलाल मरांडी की सभाः कहा- नरेंद्र मोदी के पीएम रहते ही दुनिया में भारत का जयकारा संभव - Gandeya bypoll - GANDEYA BYPOLL

BJP election campaign in Gandeya. भाजपा ने चुनावी जनसभा का शुभारंभ कर दिया है. इसकी शुरुआत गांडेय विधानसभा क्षेत्र से की गई. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष ने कोडरमा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के लिए समर्थन मांगा.

BJP election campaign in Gandeya assembly constituency of Giridih
गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की चुनावी प्रचार की शुरुआत की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 9:34 PM IST

गिरिडीह के गांडेय में भाजपा की सभा

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लेदा हटिया मैदान में भाजपा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत का जयकारा दुनिया में तभी होगी जब नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे.

जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी विकसित भारत का सपना देख रहे हैं. विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब हरेक व्यक्ति को घर मिले, हरेक बच्चा शिक्षित हो, सभी को स्वास्थ्य का लाभ मिले. यह सब नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ही साकार हो सकता. पीएम गरीबों की चिंता करते हैं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगे तो गरीब ही नहीं बल्कि सभी 70 वर्ष तक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा.

विकास और देश विरोधी है इंडिया गठबंधन

इंडिया गठबंधन के सभी लोग झारखंड विरोधी, विकास विरोधी देश विरोधी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य की लड़ाई देश की आजादी के वक्त से चल रहा था लेकिन झारखंड को अलग राज्य का दर्ज भाजपा ने दिलवाया. पहले गांव तक सड़क नहीं होता था. देश में राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो गांव गांव तक सड़क बनी. लोग अब नचाते गाते बारात जाते हैं. नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो गांव गांव तक बिजली पहुंच गयी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस देश में बाहर से आतंकवादी आते थे और विस्फोट होता था. उस वक्त की सरकार कागज लेकर अमेरिका तक की दौड़ लगाती थी. जब मोदी पीएम बने तो आतंकवादियों को साफ संकेत दिया. हमला करने पर उनके घर में घुसकर जवानों ने आतंकवादियों के ठिकानों को उड़ाया. जवानों की इस वीरतापूर्ण कार्रवाई पर विपक्ष सबूत मांगता रहा.

माले से रहें सावधान

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में भाकपा माले भी शामिल है. वही भाकपा माले जिसका काम घर-घर में झगड़ा करवाने का है. ऐसे लोगों से सावधान रहना है और भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देना है.

पीएम ने किया जनकल्याण का काम: अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश के पीएम ने जनकल्याण का काम किया. वहीं 2019 में सभी को ठग कर राज्य की सत्ता पर बैठी हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को धोखा दिया, पारा शिक्षक, सहिया को ठगा. मुख्यमंत्री पांच साल के लिए बने लेकिन भ्रष्ट आचरण के कारण चार साल में जेल चले गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने दो बार नरेंद्र मोदी को पीएम चुना तो विकास की धारा बढ़ गई. 2047 में विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर पीएम चले हैं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन लूटने के उद्देश्य से मैदान में उतरी है.

मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार ने लिए बेहतरीन निर्णय: अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लिए बड़े बड़े निर्णय हुआ. मजबूत सरकार देश में बनी तभी कश्मीर से धारा 370 हटी, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का सिर्फ नारा ही नहीं दिया बल्कि महिलाओं को सशक्त भी किया. आज सैनिक स्कूल के द्वार भी बेटियों के लिए खुल गए. प्रदेश की स्थिति बहुत ही विपरीत है. भ्रष्टाचार चरम पर है मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा. नौकरी नहीं तो भत्ता देने की घोषणा हेमंत सोरेन ने की थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

गांडेय की जीत के साथ राज्य सरकार का होगा पतन: प्रीतम

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि गांडेय में भाजपा की जीत होती है तो राज्य में एक नया इतिहास रचा जायेगा और यहां की सरकार का पतन होगा. उन्होंने कहा कि हम देश के कल्याण के लिए मैदान में है जबकि दूसरी तरफ परिवारवादी पार्टी अपने परिवार के लिए मैदान में है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल को यह चिंता है कि उनके बाद उनकी पत्नी, बेटा मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बने, ये चिंता नहीं है कि देश-राज्य के युवा का क्या हो. झारखंड में अनगिनत बार पेपर लिक हो रहा है यहां नौकरियां बेची जा रही हैं.

विपक्ष लगा है दुष्प्रचार में: राजकुमार राज

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि पूरे देश में एक सजिश की तरफ विपक्ष एक प्रचार कर रही है कि मोदी सरकार आएगी तो आरक्षण खत्म कर देगी, यह दुष्प्रचार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा.

नरेंद्र मोदी के हाथ को करना है मजबूत: केदार हाजरा

जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि देश व राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का है. विकसित भारत के लिए मोदी को मजबूती देना है. पीएम मोदी ने 10 साल के काल खंड में गरीब कल्याण योजना को धरातल पर लाने का काम किया. सरफराज अहमद गांडेय के विधायक थे लेकिन गांडेय में विकास नहीं हुआ.

गरीब के कल्याण के लिए पीएम ने किया काम: दिलीप वर्मा

गांडेय विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं जिसकी चिंता अपने परिवार को आगे ले जाने की तरफ रहती है. दूसरी तरफ गरीब कल्याण से जुड़ी 176 योजनाओं को संचालित करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के लोग हैं. आपको गरीबों के कल्याण में जुटे रहने वाले पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी को चुनना है या फिर परिवारवाद वाली पार्टी को चुनना हैस यह तय आपको करना है.

इस चुनावी सभा में भाजाप जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा प्रकाश सेठ, विनय सिंह, दिनेश यादव, चुन्नूकांत, नुनुलाल मरांडी, कामेश्वर पासवान, श्याम प्रसाद, सुरेश मंडल, महेश राम, उषा कुमारी, सिकंदर हेंब्रम, नवीन सिन्हा, भागीरथ मंडल, संदीप डंगाईच समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर तय हो गए एनडीए और इंडिया के योद्धा! ज्यादातर सीटों पर आमने-सामने मुकाबला होने के आसार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- गांडेय सीट से कल्पना सोरेन भरेंगी पर्चा, 29 तारीख तय, 15 हजार लोगों के जुटान का दावा - Gandey by election

इसे भी पढ़ें- गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कमल - BJP candidate from Gandey

ABOUT THE AUTHOR

...view details