बीजेपी का ड्रोन से प्रचार (ETV Bharat) पटना:लोकसभा चुनाव चल रहा है और सभी पार्टियां जनता के बीच अनोखे अंदाज में प्रचार कर रही हैं. इसके लेकर कासी के तर्ज पर राजधानी पटना में चार दिनों तक ड्रोन शो का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना के मरीन ड्राइव पर एक अनूठा नजारा देखने को मिला, जहां हजारों ड्रोन से आसमान में काफी रोचक दृश्य बनाया गया. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.
पटना में ड्रोन शो (ETV Bharat) बीजेपी का ड्रोन शो: पटना में बीजेपी ने एक अलग कार्यक्रम की तैयारी की और उसे मरीन ड्राइव स्थित दीघा पुल के पास 23 मई से लेकर 26 मई तक रोजाना शाम में ड्रोन शो के माध्यम से दिखाया गया. इसमें देश की कई विविध कलाकारी लोगों को देखने को मिली. वहीं आसमान में 200 फीट से लेकर 300 फीट तक ड्रोन को उड़ाकर एक अनोखा दृश्य बनाया गया.
1000 स्मॉल नैनो कैटेगरी के ड्रोन (ETV Bharat) इस ड्रोन से किया गया शो: बीजेपी के द्वारा इस ड्रोन शो में लगभग 1000 स्मॉल नैनो कैटेगरी के ड्रोन का उपयोग किया गया, जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन और मैन्युफैक्चर किए थे. वहीं ड्रोन के माध्यम से जमीन से 250 से 300 फीट ऊंचाई पर कई अनूठे कलाकृतियां को लोगों के सामने पेश किया गया. आसमान में जब अचानक झांसी की रानी, गौतम बुद्ध, वंदे भारत ट्रेन, शिवाजी से लेकर कई हस्तियों को दिखाया गया तो हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ काफी खुश हो गई.
बीजेपी का ड्रोन से प्रचार (ETV Bharat) बता दें कि राजधानी पटना में 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इस करी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह अनूठा ड्रोन शो का आयोजन किया गया.
पढ़ें-MP के CM मोहन यादव 'यदुवंशियों के गढ़' में भरेंगे हुंकार, पटना में BJP उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Mohan Yadav Bihar Visit