बोकारोःभाजपा ने चुनाव आयोग से बोकारो के एसपी पुण्य प्रकाश को हटाने की मांग की है. इसके लिए भाजपा के नेताओं ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख है कि बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश सिंह का घर धनबाद में है और उनकी पोस्टिंग भी धनबाद लोकसभा क्षेत्र में हुई है. इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है.
चुनाव आयोग का ध्यान कराया आकृष्ट
इस संबंध में बीजेपी के जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने बताया कि बोकारो एसपी का घर धनबाद में ही है और बोकारो भी धनबाद लोकसभा में पड़ता है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार किसी पदाधिकारी का तबादला उसके गृह जिला से उसी लोकसभा क्षेत्र में नहीं होना चाहिए, यानी धनबाद के रहने वाले अधिकारी का तबादला धनबाद लोकसभा में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नियम की बात है, इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.
पिछले लोकसभा चुनाव में किया गया था बोकारो डीसी का स्थानांतरण
बीजेपी के बोकारो जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रकार के मामले में पांच वर्ष पहले बोकारो डीसी का भी स्थानांतरण किया गया था. पिछले लोकसभा चुनाव में बोकारो के तत्कालीन बोकारो डीसी शैलेश चौरसिया को इस आधार पर बोकारो से हटाया गया था और उनकी जगह कृपानंद झा को बोकारो का डीसी बनाया गया था. शैलेश चौरसिया गिरिडीह के रहने वाले थे.