झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की, जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Demand to remove Bokaro SP. बोकारो एसपी पुण्य प्रकाश को हटाने की मांग भाजपा ने की है. इसके लिए भाजपा नेताओं ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-April-2024/jh-bok-03-bjpdemandsremovalofbokarospfromelectioncommission-10031_20042024152156_2004f_1713606717_529.jpg
Demand To Remove Bokaro SP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 8:25 PM IST

जानकारी देते भाजपा के नेता.

बोकारोःभाजपा ने चुनाव आयोग से बोकारो के एसपी पुण्य प्रकाश को हटाने की मांग की है. इसके लिए भाजपा के नेताओं ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख है कि बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश सिंह का घर धनबाद में है और उनकी पोस्टिंग भी धनबाद लोकसभा क्षेत्र में हुई है. इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है.

चुनाव आयोग का ध्यान कराया आकृष्ट

इस संबंध में बीजेपी के जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने बताया कि बोकारो एसपी का घर धनबाद में ही है और बोकारो भी धनबाद लोकसभा में पड़ता है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार किसी पदाधिकारी का तबादला उसके गृह जिला से उसी लोकसभा क्षेत्र में नहीं होना चाहिए, यानी धनबाद के रहने वाले अधिकारी का तबादला धनबाद लोकसभा में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नियम की बात है, इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

पिछले लोकसभा चुनाव में किया गया था बोकारो डीसी का स्थानांतरण

बीजेपी के बोकारो जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रकार के मामले में पांच वर्ष पहले बोकारो डीसी का भी स्थानांतरण किया गया था. पिछले लोकसभा चुनाव में बोकारो के तत्कालीन बोकारो डीसी शैलेश चौरसिया को इस आधार पर बोकारो से हटाया गया था और उनकी जगह कृपानंद झा को बोकारो का डीसी बनाया गया था. शैलेश चौरसिया गिरिडीह के रहने वाले थे.

इस मामले में आयोग को मिली शिकायत के बाद तत्कालीन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद कार्मिक विभाग ने शैलेश चौरसिया के स्थानांतरण के बारे में बताया था कि शैलेश चौरसिया अपने गृह जिले में पदस्थापित नहीं किए गए हैं. कार्मिक किसी भी डीसी या एसपी का स्थानांतरण जिला के आधार पर करता है, न कि संसदीय क्षेत्र के आधार पर. कार्मिक के इस पक्ष के साथ शैलेश चौरसिया के स्थानांतरण का मामला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया था.इस मामले में चुनाव आयोग ने डीसी को हटाने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें-

उत्तरी छोटानागपुर रेंज के आईजी ने अधिकारियों संग की चुनावी तैयारी की समीक्षा, कहा- बूथों पर उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं - Lok Sabha Election 2024

पाकुड़ डीसी के पत्र से चुनाव ड्यूटी के लिए अनफिट कर्मियों की नौकरी पर संकट! उपायुक्त ने दी सफाई, सीईओ बोले- पत्र जारी करने में हुई थी जल्दबाजी - Lok Sabha Election 2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आईजी अभियान ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, कहा- चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से कराएं पालन - Election Preparations In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details