नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार तेज होती जा रही है. अभी एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर दिल्ली में वोटर के नाम काटने को लेकर शिकायत की थी. वही आज दिल्ली बीजेपी के डेलिगेशन ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. बीजेपी ने शिकायत में बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के घुसपैठ का मुद्दा उठाया है और उनके फर्जी वोट को लेकर शिकायत की है.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयोग पहुंचे. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमने 5,000 पेजों के एविडेंस कमीशन के सामने रखे हैं यह एक उदाहरण है ऐसे और तथ्य भी हमारे पास हैं. आज हमने उनको दिखाया कि दिल्ली में कैसे अवैध रोहिंग्या बांग्लादेशियों को कैसे वैध बनाने का काम दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कर रही है.
बांसुरी स्वराज ने कहा हमने एविडेंस डिटेल में दिए हैं. एक खास वर्ग का वोट पाना अरविंद केजरीवाल की सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति रही है. दिल्ली के नागरिक उन वोटों को छांटने या पकड़ने का काम करते हैं. यह चिल्लाते हैं ,अफसर को धमकाते हैं मैं एविडेंस दिखाना चाहता हूं. हमने 5000 पेज इलेक्शन कमीशन को देखने के लिए दिए हैं .दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या आम आदमी पार्टी कर रही है. अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पालने का काम कर रही है इसके खिलाफ हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी दिल्ली में एक भी मतदान फर्जी नहीं होने देंगे.