राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी भाजपा, मदन राठौड़ बोले- पार्टी का हर नेता पाक-साफ, केवल चरित्र हनन का हो रहा प्रयास - Madan Rathore Target Congress - MADAN RATHORE TARGET CONGRESS

राजस्थान के दलित डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी भाजपा. मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना. आरोपों को बताया झूठा.

Madan Rathore Target Congress
दलित डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी भाजपा (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 7:38 PM IST

जयपुर : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डिप्टी सीएम को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं है. यह हल्की राजनीति है. इस तरह की राजनीति से राजनेताओं को बचना चाहिए. जहां तक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात है तो वो एक महिला हैं, उन्हें भी इस तरह से निचले स्तर पर उतर कर हल्की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

केवल चरित्र हनन का हो रहा प्रयास :मदन राठौड़ ने कहा कि इस तरह के मामले में कोई भी भाजपा का नेता शामिल नहीं है और न ही किसी का कोई लेना देना है. यह सिर्फ चरित्र हनन का काम किया जा रहा है. यह बहुत हल्की राजनीति है. इस तरह की हल्की राजनीति पर किसी को उतरना नहीं चाहिए. किसी भी व्यक्ति के चरित्र को लेकर इस तरह से बयानबाजी करना ठीक नहीं है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -राठौड़ का पलटवार, कहा- कांग्रेस की दुर्गति संभालने के बजाए डोटासरा दूसरों के यहां ताक-झांक कर रहे - Madan Rathore on Dotasra

चर्चाओं का फैलना, भ्रम फैलाना, छवि खराब करना, इससे राजनेताओं को बचना चाहिए, जहां तक डिप्टी सीएम की बात है तो मैंने भी सोशल मीडिया पर पढ़ा है. ऐसे में यह साफ नहीं है कि किसके लिए लिखा गया है, लेकिन जिसके पास कोई काम नहीं होता है, वो इसी तरह की बातें करता है. जिन बातों का कोई हाथ पैर नहीं होता है, उनको आसमान में छोड़ दिया जाता है. इस तरह की कोई बात हुई ही नहीं है. ऐसे में सिर्फ हवा में बातें की जा रही है, जहां तक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात है तो वो एक महिला हैं. उन्हें इस तरह से निचले स्तर पर आकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह अच्छी राजनीति नहीं है.

भाजपा का हर नेता पाक-साफ : डिप्टी सीएम से सफाई के मामले पर मदन राठौड़ ने कहा कि उनके पास पार्टी के एक-एक नेता और कार्यकर्ता के बारे में जानकारी होती है. ऐसे में जो अफवा फैलाई जा रही है, उससे पार्टी के किसी भी नेता का कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो अधिकृत और जिम्मेदारी के साथ यह कहते हैं कि किसी भी भाजपा के नेता का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह केवल कपोल कल्पित बातें हैं. इस तरह के अफवाह फैलाकर छवि खराब करने का षड्यंत्र किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -अब डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी भाजपा, कांग्रेस के आरोपों को बताया झूठा, RJD को भी लताड़ा - BJP Attack On Congress

देश और राजस्थान की राजनीति में इस तरह से किसी के चरित्र का हनन करना सही नहीं है. राजनीति हमेशा सिद्धांतों और विचारधारा की होनी चाहिए. किसी की व्यक्तिगत जीवन पर इस तरह की झूठी अफवाह फैलाकर उसकी छवि को खराब करना सरासर गलत है.

कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी :मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलित विरोधी रही है. उनकी सोच हमेशा दलितों को दबाकर रखने की रही है. राजनीति में भी कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं को दबाने का काम किया है. पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को लेकर जिस तरह से कांग्रेस ने आरोप लगाए थे. उससे साफ है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि कोई दलित नेता राजनीति में आगे आए. यह सिर्फ भाजपा है, जिसने हमेशा दलितों को सामान भाव से देखा है, संविधान में जो अधिकार मिले हैं, उसके अनुसार हर एक व्यक्ति बराबर है.

इसे भी पढ़ें -डिप्टी सीएम बैरवा का विवादों से नाता, जानिए एक के बाद एक क्या लगे आरोप - Bairwa Controversy

भाजपा ने कभी भी दलितों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. हमेशा उन्हें अपने भाई की तरह समझा और अपने साथ रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश में समानता की बात करते हैं. उनकी नजर में कोई भी दलित या स्वर्ण नहीं है. वह कहते हैं कि हर एक व्यक्ति का अपना एक सम्मान है और उसी के साथ भाजपा काम करती है, लेकिन कांग्रेस दलित नेताओं को टारगेट करके उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है. इस तरह की राजनीति की स्वीकारता नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Oct 5, 2024, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details