राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में भाजपा ने घोषित किए 11 जिला अध्यक्ष, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी - BJP ORGANIZATIONAL ELECTION

भाजपा ने 11 जिलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से घोषणा कर दी. अधिकांश जिलों में इस मौके पर पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे.

Bjp Organizational Election
जोधपुर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के साथ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 8:26 PM IST

जयपुर:भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षों के बाद अब जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है. भाजपा ने अब तक 16 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी. एक दिन पहले अलवर, भरतपुर, अजमेर सहित पांच जिलों के जिला अध्यक्ष घोषणा की गई थी. अब सोमवार को 11 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गई. इन सभी जिला अध्यक्षों के चुनाव सर्वसम्मति से हुए हैं.

इन जिलों में हुई घोषणा:प्रदेश के चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया ने बताया कि बीकानेर देहात में श्याम पंचारिया, श्रीगंगानगर में शरण पाल सिंह मान, हनुमानगढ़ में प्रमोद डेलू, नागौर शहर में रामधन पोटलिया और नागौर देहात में सुनीता रादड़ जिला अध्यक्ष बने हैं. इसी प्रकार जोधपुर शहर में राजेंद्र पालीवाल, जोधपुर देहात दक्षिण में त्रिभुवन सिंह भाटी, बाड़मेर में अनंत राम बिश्नोई, बालोतरा में भरत कुमार मोदी, कोटा शहर में राकेश जैन और कोटा देहात में प्रेमचंद गोयल को जिला अध्यक्ष चुना गया है.

प्रदेश के चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: भाजपा का संगठन पर्व: एक दर्जन जिला अध्यक्षों की घोषणा आज संभव, विवाद टालने के लिए बड़े नेताओं ने संभाली कमान

बता दें कि इससे पहले अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता, अलवर उत्तर से महासिंह चौधरी, भरतपुर से शिवानी दायमा, अजमेर से रमेश सोनी, अजमेर देहात से जीतमल प्रजापत को जिला अध्यक्ष चुना गया था. कुल मिलाकर भाजपा ने अब तक 16 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. शेष 28 जिला अध्यक्षों की अगले तीन दिन में घोषणा होनी है.

बीकानेर में श्याम पंचारिया बने जिलाध्यक्षः भाजपा में चल रही संगठन चुनाव प्रक्रिया के तहत देहात भाजपा अध्यक्ष के रूप में श्याम पंचारिया की नियुक्ति की घोषणा की गई है. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक सोमवार को बीकानेर पहुंचे और संभाग भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद को लेकर आए आवेदनों में से सर्वसम्मति से श्याम पंचारिया के नाम की घोषणा की गई. बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने पंचारिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सभी ने स्वीकार करके समर्थन किया. घोषणा होने के बाद देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया शाम को देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया. उधर, बीकानेर शहर अध्यक्ष को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. दरअसल, बीकानेर शहर को लेकर विधायक सांसद और संगठन के स्तर पर अलग-अलग नाम को लेकर पैरवी की बात सामने आ रही है. ऐसे में अभी तक शहर पार्टी स्तर पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details