दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP की महिला योजना पर लग सकता है बीजेपी का ग्रहण, पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने दर्ज कराई शिकायत - BJP Filed Complaint AAP Scheme - BJP FILED COMPLAINT AAP SCHEME

बीजेपी पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने AAP की महिला योजना के खिलाफ मधु विहार थाने के साथ ही एसीपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया कि आप पार्टी की योजना अभी तक लागू नहीं हुई है, ऐसे में अभी से फॉर्म भरना गैरकानूनी है.

बीजेपी पार्षद रवींद्र सिंह नेगी
बीजेपी पार्षद रवींद्र सिंह नेगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 8:17 PM IST

रवींद्र सिंह नेगी ने आप की महिला योजना के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी एक बार फिर आप पार्टी पर आक्रामक होती नजर आ रही है. पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने की योजना का प्रचार-प्रसार कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. इस योजना को लेकर रवींद्र नेगी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें :MCC Violation : आप शिक्षक संगठन ने डीयू वीसी को लिखा पत्र, वेबसाइट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने की मांग

रवीन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि विनोद नगर वार्ड में आप पार्टी के कुछ कार्यकर्ता यहां की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का झूठा वादा कर रहे हैं और ये लोग घर-घर जाकर लोगों से दस्तावेज फॉर्म भरवा रहे हैं. इस संबंध में रवींद्र सिंह नेगी का आरोप है कि आप पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं में भ्रम फैला रहे हैं कि अगर वे आप को वोट देंगी तो उन्हें 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. रवीन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की कोई योजना अभी तक लागू नहीं की गई है.

ऐसे में इस योजना के तहत फॉर्म को भरना गैरकानूनी है. इस तरीके का झूठ बर्दाश्त नहीं करेंगे. दिल्ली के लोगों को जो भी लोग बेवकूफ बनाएगा उसको हम छोड़ने वाले नहीं है. रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मधु विहार थाने के साथ एसीपी को भी दी है. नेगी का कहना है कि उनकी मांग है कि इस पूरे मामले पर कार्रवाई की जाए. बता दें, आप पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने भी पार्टी द्वारा 1000 रुपये प्रति माह देने की स्कीम का प्रचार करने पर पार्टी पर सवाल उठाया था. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि इस तरीके का स्कीम ना तो लागू है और न लागू होगा, ऐसे में झूठा प्रचार करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें :लवली के इस्‍तीफे पर बीजेपी बोली- ये तो होना ही था.., AAP ने कहा- कांग्रेस का अंदरूनी मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details