दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत सभा राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है जिसमें हरियाणा के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया.
बीजेपी CEC की बैठक :दिल्ली में आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. बैठक के लिए दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सीईसी की बैठक में शामिल थे. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बैठक में 55 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अरविंद शर्मा को भी पार्टी चुनाव लड़वाने वाली है. राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पहली सूची 31 अगस्त को आ सकती है जिसमें 40 से 50 नाम शामिल हो सकते हैं.
3 सांसद लड़ सकते हैं चुनाव :अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं पार्टी 2 से 3 सांसदों को विधानसभा का चुनाव भी लड़वा सकती है. इस तरह की ख़बरें भी सामने आ रही है कि बीजेपी हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है. बीजेपी अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को विधानसभा चुनाव में साथ ला सकती है और आरएलडी को जाटों के प्रभाव वाली सीटें भी दी जा सकती है. इसके अलावा बीजेपी गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी और विनोद शर्मा की हरियाणा जन चेतना पार्टी को भी टिकट देने पर विचार कर रही है. गोपाल कांडा 5 सीटों पर दावा कर रहे हैं, जबकि विनोद शर्मा 2 सीटों पर दावा ठोंक रहे हैं.
टिकटों पर मंथन :केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई. बैठक में हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी नड्डा के घर हुए बैठक में शामिल हुए. हालांकि नड्डा के घर हुई बैठक से भी पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर हरियाणा बीजेपी नेताओं के साथ एक बैठक की थी.