दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोल‍िया ने किया नामांकन, पत्‍नी, बेटा-बहू, पोते सब हैं लखपत‍ि - Yogendra chandolia wealth - YOGENDRA CHANDOLIA WEALTH

Yogendra Chandolia wealth: राजधानी में भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोल‍िया ने सोमवार को नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति को लेकर हलफनामा दायर किया, जिसमें खुलासा हुआ कि उनके बेटे से लेकर पोते तक सब 'लखपति' हैं. क्या है पूरा लेखा जोखा, आइए जानते हैं...

Yogendra chandolia wealth
Yogendra chandolia wealth

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 10:53 PM IST

भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोल‍िया

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली की सात लोकसभा चुनाव के ल‍िए सोमवार से नामांकन प्रक्र‍िया शुरू हो गई. हालांकि, सात सीटों में से स‍िर्फ पांच सीटों पर ही सोमवार को नामांकन पर्चे दाख‍िल क‍िए गए. वहीं, नई द‍िल्‍ली और साउथ द‍िल्‍ली सीट पर कोई नामांकन पर्चा आज दाख‍िल नहीं हुआ है. राष्‍ट्रीय पार्ट‍ियों में से स‍िर्फ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नॉर्थ वेस्‍ट द‍िल्‍ली संसदीय क्षेत्र (एससी आरक्ष‍ित) पर योगेंद्र चंदोल‍िया ने नामांकन दाख‍िल क‍िया. इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद डॉ. उद‍ित राज को चुनावी मैदान में उतारा है.

योगेंद्र चंदोलिया ने कंझावला स्थित उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा प्रभारी ओपी धनखड़ और सह प्रभारी अलका गुर्जर सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी अखाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी नहीं है. वहीं उदित राज को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे कोई मुकाबला नहीं है. इसके साथ ही औचारिक रूप से उन्होंने चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया.

उनकी तरफ से दाख‍िल क‍िए चुनावी हलफनामे में उनकी व उनकी पत्‍नी की सभी चल-अचल संपत्ति कुल 2,76,23,484.55 रुपये आंकी गई है. वहीं उनके बेटे, बहू और पोते के नाम भी अलग-अलग एसेट्स हैं. योगेंद्र चंदोल‍िया और उनकी पत्‍नी के पास करीब 2,99,500 रुपए कीमत की गोल्‍ड, डायमंड ज्‍वेलरी है. चंदोल‍िया ने हलफनामा में द‍िखाया है क‍ि उनके और उनकी पत्‍नी के पास कुल कैश, ज्‍वेलरी और दूसरे इन्‍वेस्‍टमेंट आद‍ि को म‍िलाकर 61,23,484.55 रुपए की कीमत के एसेट्स हैं. इनमें उनके पास 29,31,137.92 रुपए तो उनकी पत्‍नी के पास 31,92,346.63 रुपए के अलग-अलग एसेट्स हैं. पति-पत्‍नी दोनों की तरफ से आय का साधन ब‍िजनेस द‍िखाया गया है.

सहकारी बैंक से ल‍िया कार लोन, इतना बकाया: बीजेपी कैंड‍िडेट चंदोल‍िया के पास खुद के नाम एक कार है, जिसकी कीमत 13,75,588 रुपए है. इसको उन्होंने द‍िसंबर, 2023 में खरीदा गया था. इस कार का लोन केशव सहकारी बैंक ल‍िम‍िटेड, करोल बाग से ल‍िया गया था, ज‍िसकी 9,38,900 रुपए की देनदारी बकाया है. इसके अलावा पत्‍नी के नाम एक कार है, ज‍िसे द‍िसंबर, 2017 में खरीदा गया था. इसकी मार्केट वैल्‍यू 4,76,764 रुपए दर्शायी गई है. चंदोल‍िया पर सरकारी कोई बकाया नहीं हैं.

इतनी अचल संपत्ति:वहीं, अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास रैगरपुरा, द‍िल्‍ली में ज्‍वाइंट फैम‍िली की पैतृक प्रॉपर्टी में उनका एक त‍िहाई हि‍स्‍सा भी है. इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्‍यू 2.15 करोड़ रुपए आंकी गई है.

बैंक में इतनी राशि जमा: बात करें अगर कैश की तो योगेंद्र चंदोल‍िया के पास 1,11,450 रुपए नकद और उनकी पत्‍नी मीना चंदोल‍िया के पास कुल 78,100 कैश है. दोनों के अलग-अलग बैंकों में करीब डेढ़ लाख रुपए ड‍िपॉज‍िट हैं. योगेंद्र चंदोल‍िया के अकाउंट में 1,02,491.32 रुपए तो पत्‍नी के खाते में मात्र 45,972.63 रुपए जमा हैं. इसके अलावा चंदोल‍िया ने नामी ग‍िरामी अलग-अलग कंपन‍ियों में इन्‍वेस्‍टमेंट के तौर पर 1,28,690.60 रुपए दर्शाए हैं. वहीं, पत‍ि-पत्‍नी के पास एलआईसी की करीब 9 लाख रुपए की पॉल‍िसी भी हैं, जोक‍ि सरेंडर हो गई हैं.

बेटे च‍ित्रेश के नाम कई प्रॉपर्टी: योगेंद्र चंदोल‍िया के बेटे च‍ित्रेश चंदोल‍िया की तरफ से द‍ायर किए गए हलफनामा ब्‍यौरे पर नजर डालें तो उनके और उनकी पत्‍नी के नाम भी कई चल अचल संपत्तियां हैं. दोनों की तरफ से आय का स्रोत ब‍िजनेस बताया गया है. 35 वर्षीय च‍ित्रेश चंदोल‍िया और उनकी पत्‍नी सोन‍िशा चंदोल‍िया के अलावा पुत्र अंगद के नाम भी अलग वैल्‍यू के एसेट्स हैं. च‍ित्रेश के नाम जहां 10,05,096.64 रुपए और उनकी पत्‍नी सोन‍िशा के पास 19,23,476.17 रुपए हैं. वहीं बेटे अंगद चंदोल‍िया के नाम 1,31,342.40 रुपए कीमत की इनवेस्‍टमेंट, ज्‍वैलरी व ड‍िपॉज‍िट्स दर्शायी गई है.

यह भी पढ़ें-इंदौर की तरह NCR में हुआ था 'खेला', वोटिंग से सात दिन पहले भाजपा में शामिल हुआ था ये कांग्रेस प्रत्याशी

बेटे के नाम नहीं कोई कार, स‍िर्फ स्‍कूटी के माल‍िक: योगेंद्र चंदोल‍िया के बेटे च‍ित्रेश की पत्‍नी के नाम ग्रुरुग्राम में एक अचल संपत्‍त‍ि भी है. सोन‍िशा के नाम गुरुग्राम में 24,17,940 रुपए की कीमत की रेज‍िडेंश‍ियल प्रॉपर्टी भी है, ज‍िसको जुलाई, 2019 में खरीदा गया था. फ‍िलहाल वह अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन है. वहीं च‍ित्रेश के पास स‍िर्फ एक्‍ट‍िवा स्‍कूटी है. ज‍िसकी मार्केट वैल्यू 86,000 दर्शायी गई है. इसको द‍िसंबर, 2020 में खरीदा गया था. इस बीच देखा जाए तो योगेंद्र चंदोल‍िया के ख‍िलाफ दो क्र‍िम‍िनल केस भी दर्ज हैं. डीबी गुप्‍ता रोड थाना और प्रसाद नगर थाने में अलग-अलग धाराओं में दर्ज मामले अभी द‍िल्‍ली की तीस हजारी कोर्ट में व‍िचाराधीन हैं. क‍िसी भी मामले में अभी तक उनको दोषी नहीं ठहराया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ठप है, CM पद पर बैठा आदमी लंबे समय तक गैरहाजिर ना हो, हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details