कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं, भाजपा को मात्र दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी कांग्रेस की मेहनत रंग लाई और 52 साल के बाद महिला प्रत्याशी अनुराधा राणा ने जीत हासिल की.
बीजेपी प्रत्याशी की जमानत हुई जब्त:
अनुराधा राणा ने अपने गुरु रवि ठाकुर को करारी हार दी. वहीं, रवि ठाकुर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. विधानसभा चुनाव में रवि ठाकुर ठाकुर को 3029 वोट मिले जबकि जमानत बचाने के लिए उन्हें 3300 से अधिक वोटों की जरूरत थी. ऐसे में विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे. राजनीतिक गलियों में भी यही चर्चा चल रही है कि रवि ठाकुर अपनी ही शिष्या अनुराधा राणा से विधानसभा का उपचुनाव हार गए.
अनुराधा राणा इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रही थीं. अनुराधा राणा सरकारी विभाग में आउटसोर्सिंग पर भी काम कर चुकी हैं. पंचायती राज चुनाव में रवि ठाकुर ने ही उन्हें सिस्सू वॉर्ड से जिला परिषद सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतारा था.
अनुराधा राणा ने जिला परिषद का चुनाव जीता था. वहीं, अनुराधा राणा जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर काबिज हुईं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सांसद के चुनाव के दौरान जब छह विधायकों ने कांग्रेस से खिलाफत की तो इनमें लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी शामिल थे.