झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कल्पना के चार माह के काम पर मुनिया ने उठाया सवाल, कहा- कागजों पर हुआ है विकास - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी ने कल्पना सोरेन द्वारा कही गई विकास की बातो को सिर्फ कागजी कहा है.

bjp-candidate-munia-devi-said-development-area-only-paper-giridih
बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 3:57 PM IST

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी मुनिया देवी क्षेत्र में लगतार कल्पना सोरेन द्वारा किए गए कार्य पर सवाल उठा रही है. मुनिया देवी कहती हैं कि कल्पना सोरेन पिछले चार महीने में किए गए कार्य सिर्फ कागजी है. गांडेय विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी से है.

गांडेय विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की मुनिया देवी मैदान में हैं. कल्पना सोरेन का दावा करती है कि चार माह में उनके कार्यकाल के दौरान गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास की बड़ी लकीर खींची गई है. कल्पना बार-बार यही कह रही है कि सड़क से लेकर पुल के कई काम हुए हैं. कल्पना सोरेन शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी बात कह रही है.

बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी से ईटीवी संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की खास बातचीत (ईटीवी भारत)

कल्पना सोरेन के इन दावे पर भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी लगातार सवाल उठा रही हैं. मुनिया का कहना है कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास सिर्फ कागजों पर हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले यह बताएं कि सिर्फ शिलान्यास करने से काम हो जाता है क्या. मुनिया देवी ने कहा कि गांडेय के गांव-गांव में लोगों को पीने का शुद्ध जल नहीं मिल रहा है. कई गरीब महिलाएं आवास से वंचित हैं. प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार हावी है. चारों तरफ लूट मचा हुआ है और यहां की विधायक लोगों को झूठी बातें बता रही है.

जनता से मिल रहीं मुनिया बार-बार यही कहती है कि इस बार जनता झामुमो की झूठे वादों में नहीं आएगी. मुनिया का कहना है कि वह गांडेय की बेटी है. उसे पता है कि यहां की समस्या क्या है और उसका हल क्या है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की मुनिया देवी गिरिडीह जिला परिषद की अध्यक्ष है. मुनिया 2010 में भी जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी है. इस बार जेएमएम से कल्पना सोरेन के सामने भाजपा ने मुनिया देवी को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हजारीबाग में हुंकार, सरना कोड को लेकर पूछे केंद्र से सवाल

Jharkhand Election 2024: कल्पना की टक्कर में खड़ी मुनिया देवी दो बार रह चुकी हैं जिला परिषद अध्यक्ष, पीएम कर चुके हैं सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details