झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जाति का मुद्दा कोई फैक्टर नहीं, जेपी पटेल को बनाया गया बलि का बकरा - मनीष जायसवाल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Caste issue in Hazaribag Lok Sabha. रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि इस चुनाव में जातिगत मामला जैसा कोई फैक्टर नहीं है. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

Caste issue in Hazaribag Lok Sabha
Caste issue in Hazaribag Lok Sabha

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 8:50 AM IST

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का बयान

रामगढ़ :हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल रामगढ़ और मांडू विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने अरगड्डा सिरका और मरार क्षेत्र का दौरा किया और नेताओं से मुलाकात की. जब मनीष जायसवाल कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे तो कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. बीजेपी और आजसू कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारे लगाये. इस दौरान कहा गया कि बीजेपी द्वारा दिया गया 400 पार का लक्ष्य जरूर हासिल किया जाएगा.

मनीष जायसवाल ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसके पास एजेंसी जाएगी, ये तो फैक्ट है. मोदी जी साफ कहते हैं कि न खाऊंगा, न किसी को खाने दूंगा. खाएंगे तो हलक से बाहर निकाल लेंगे. अब जब वह निकल रहा है तो उन्हें दर्द हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इस बार भारी अंतर से कमल खिलने वाला है. पीएम मोदी के राज में कोई जाति या धर्म नहीं चलेगा, यहां लोग सिर्फ विकास के नाम पर वोट करते हैं. नरेंद्र मोदी ने किसी की जाति पूछकर न तो उसे ऊपर उठाया है और न ही उसे गिराया है, सभी जाति और धर्म के लोगों को सम्मान मिला है. पीएम मोदी के शासन में हर कोई खुश है. मनीष जायसवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस चुनाव में कोई जातिगत फैक्टर होगा.

'जेपी पटेल से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

मनीष जायसवाल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया एलायंस को यहां से कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था, बहुत सारे बलि का बकरा खोजा जा रहा था, कोई नहीं मिला, फिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जेपी पटेल को लिया और टिकट दिया. उनके आने से चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता. हां, उनको व्यक्तिगत रूप से जरूर फर्क पड़ेगा, जो चुनाव का नतीजा बताएगा. पीएम मोदी के सामने बड़े-बड़े करिश्मा करने वाले फेल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:यशवंत सिन्हा बोले एनडीए नहीं पार कर पाएगी 150 सीट का आंकड़ा, इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, प्रत्याशी एक-दूसरे को बता रहे हैं बोरो प्लेयर - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें:राजनीति ने दो दोस्तों को बना दिया दुश्मन, कभी दोनों एक ही पार्टी से थे विधायक, अब विरोधी बन देंगे चुनौती - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details