रामगढ़ :हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल रामगढ़ और मांडू विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने अरगड्डा सिरका और मरार क्षेत्र का दौरा किया और नेताओं से मुलाकात की. जब मनीष जायसवाल कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे तो कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. बीजेपी और आजसू कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारे लगाये. इस दौरान कहा गया कि बीजेपी द्वारा दिया गया 400 पार का लक्ष्य जरूर हासिल किया जाएगा.
मनीष जायसवाल ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसके पास एजेंसी जाएगी, ये तो फैक्ट है. मोदी जी साफ कहते हैं कि न खाऊंगा, न किसी को खाने दूंगा. खाएंगे तो हलक से बाहर निकाल लेंगे. अब जब वह निकल रहा है तो उन्हें दर्द हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बार भारी अंतर से कमल खिलने वाला है. पीएम मोदी के राज में कोई जाति या धर्म नहीं चलेगा, यहां लोग सिर्फ विकास के नाम पर वोट करते हैं. नरेंद्र मोदी ने किसी की जाति पूछकर न तो उसे ऊपर उठाया है और न ही उसे गिराया है, सभी जाति और धर्म के लोगों को सम्मान मिला है. पीएम मोदी के शासन में हर कोई खुश है. मनीष जायसवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस चुनाव में कोई जातिगत फैक्टर होगा.
'जेपी पटेल से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'