हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना ने पैराशूट प्रत्याशी कहे जाने पर दिया जवाब, कहा- करोड़ों रुपये का नुकसान सहकर भी किया पार्टी के लिए काम - Kangana ON PARACHUTE CANDIDATE - KANGANA ON PARACHUTE CANDIDATE

Kangana on Parachute candidate: बीजेपी प्रत्याशी कंगना ने उन्हें पैराशूट प्रत्याशी कहने वाले लोगों को जवाब दिया. उन्होंने कहा ये सच है कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता नहीं रहीं लेकिन उन्होंने अपने तरीके से पार्टी के लिए काम किया है.

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी
कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 8:09 PM IST

कंगना रनौत (बीजेपी प्रत्याशी) (ETV Bharat)

मंडी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रविवार को मंडी में अपनी पहली पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. कंगना ने इससे पहले कभी भी मंडी में पत्रकार वार्ता नहीं की थी.

इस दौरान कंगना ने उन्हें पैराशूट प्रत्याशी कहने वाले लोगों को जवाब दिया. उन्होंने कहा ये सच है कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता नहीं रहीं लेकिन उन्होंने अपने तरीके से पार्टी के लिए काम किया है.

फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने सनातन का झंडा उठाया था. कंगना ने बताया कि किसान आंदोलन और सीएए पर बयान देने पर उनके हाथ से करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट छूट गए. उन्हें अपने बयानों को वापस लेने के लिए कहा गया लेकिन इसकी उन्होंने जरा भी परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि इस वजह से दोस्तों ने भी मुझसे दूरी बना ली.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि खान डोमिनेटेड फिल्म इंडस्ट्री में सनातनी सोच के साथ चलना बड़ी बात है. वहां, पाकिस्तानी सोच का असर देखा जा सकता है और इसी तरह उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है. कंगना ने कहा कि बेशक उन्हें नुकसान हुआ लेकिन देश की नागरिक होने के चलते उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है. इसके अलावा कंगना रनौत ने कहा कि उसने इमरजेंसी फिल्म को बनाने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव होना है. मंडी इस समय देश की चर्चित लोकसभा सीट है. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ये मुद्दे क्या बीजेपी के वोट बैंक को डालेंगे डेंट, जानिए कौन-कौन सी हैं अड़चने ?

ये भी पढ़ें:"स्कूटरां दे नबरां पर जे सेब बेचिरे, जमानत पर बाहर है भई." मंडयाली बोली में विक्रमादित्य पर बरसी कंगना

ABOUT THE AUTHOR

...view details