हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'क्वीन' से कम नहीं कंगना रनौत, सोने-चांदी और हीरे के गहने, BMW-मर्सिडीज कार, ₹91.50 करोड़ की संपत्ति - Kangana Ranaut Assets - KANGANA RANAUT ASSETS

Kangana Ranaut Asset Details: मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज अपना नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी करोड़ों की संपत्ति का जिक्र किया है. कंगना के ₹91.50 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास करोड़ों के सोने-चांदी और हीरे के गहने और BMW-मर्सिडीज जैसी महंगी कार है. पढ़िए पूरी खबर...

BJP candidate Kangana Ranaut
BJP कैंडिडेट कंगना रनौत (File)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 5:51 PM IST

Updated : May 14, 2024, 6:06 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव में मंडी की हॉट सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपना नामांकन दाखिल किया. कंगना ने चुनावी हलफनामे में अपनी करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा लिखा है. ऐसे में देखें को 'क्वीन' ₹91.50 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. जिसमें उनके पास करोड़ों की कीमत वाली मर्सिडीज और अन्य गाड़ियां, करोड़ों के सोने, चांदी और हीरे के गहने भी शामिल है. हालांकि, इस हलफनामे के अनुसार कंगना पर 17.38 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज भी है.

12वीं पास कंगना रनौत के पास दौलत की कमी नहीं
कंगना के चुनावी हलफनामे पर नजर डाले तो उसके अनुसार उन्होंने प्लस टू तक की पढ़ाई की है. वहीं, कंगना के पास 91.50 करोड़ रुपए से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. हलफनामे में कंगना ने दर्ज किया है कि उनके पास ₹2 लाख कैश है. इसके अलावा उनके पास 98 लाख रुपए से अधिक कीमत की BMW, 3.81 करोड़ से अधिक की मर्सिडीज मेबैक है. कंगना के पास ₹58 लाख रुपए से अधिक कीमत की मर्सिडीज बेंज गाड़ी भी है. साथ ही एक वेस्पा स्कूटर है, जिसकी कीमत 53 हजार रुपए से अधिक है.

कंगना रनौत की संपत्ति का ब्यौरा (ETV Bharat GFX)

6 किलो से ज्यादा सोना, 60 किलो चांदी और करोड़ों के हीरे
बॉलीवुड क्वीन के पास 6.7 किलो स्वर्ण आभूषण हैं. इनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 50 लाख रुपए कीमत की साठ किलो चांदी गहनों, बर्तनों आदि के रूप में है. यही नहीं, उनके पास तीन करोड़ रुपए के हीरे के गहने भी हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी कंगना पर 17.38 करोड़ रुपए का कर्ज भी है. यानी यह रकम उन्हें लोन के रूप में चुकानी है.

पांच साल में 50 करोड़ की दर्शायी आय
बीजेपी प्रत्याशीकंगना रनौत के आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डालें तो हलफनामे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में पचास करोड़ रुपए से अधिक की इनकम दर्शायी है. दिलचस्प तथ्य यह है कि कंगना ने 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई है, जो कि 2018-18 की 12.09 करोड़ रुपए से काफी कम है. अन्य वित्तीय वर्ष के आंकड़ों को देखें तो 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई. इसी तरह 2020-21 में ये आय 11.95 करोड़ रुपए थी. वर्ष 2021-22 की आय 12.30 करोड़ रुपए रही है.

ये भी पढ़ें:काशी में पीएम मोदी और छोटी काशी में कंगना रनौत ने भरा नामांकन

Last Updated : May 14, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details