मंडी: आज काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में कंगना रनौत ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. आज हिमाचल में नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन है. मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने डीसी मंडी के ऑफिस में जाकर अपना नामांकन दर्ज किया.
कंगना ने भरा नामांकन पत्र (ETV Bharat) नामांकन के दौरान कंगना रनौत के साथ उनकी मां आशा रनौत, पूर्व सीएम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे. इससे पहले कंगना रनौत ने एक रोड शो में भी शिरकत की, इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद थे. इसके अलावा मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बीजेपी विधायक भी साथ रहे. कंगना के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस रोड शो के जरिये बीजेपी ने मंडी सीट पर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाकर मंडी लोकसभा सीट को देशभर में चर्चित बना दिया था. कांग्रेस ने भी मंडी सीट से कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जो पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की शिमला, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2021 में मंडी के तत्कालीन बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने ये सीट अपने नाम की थी. मौजूदा समय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद हैं.
अपनी मां के साथ नामांकन भरने पहुंची कंगना रनौत (ETV Bharat) प्रतिभा सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं और विक्रमादित्य की मां हैं. ऐसे में विक्रमादित्य सिंह के सामने मंडी सीट को बचाने की तो कंगना के सामने 2014 और 2019 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी. वीरभद्र सिंह भी मंडी लोकसभा सीट से 3 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह दूसरी बार विधायक बने हैं, फिलहाल हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनको कंगना की चुनौती का सामना करना है. कंगना रनौत जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अपनी अदाकारी के लिए 4 बार नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री से नवाजी जा चुकी कंगना सिल्वर स्क्रीन से सियासत में एट्री कर रही हैं. उनके लिए भी नए मैदान पर खुद को साबित करने की चुनौती है. अपने बयानों के लिए मशहूर रहीं कंगना रनौत सियासी रण में भी विरोधियों पर बयानों के खूब बाण चला रही हैं. मंडी सीट पर नतीजा कुछ भी रहे लेकिन मंडी की जंग दिलचस्प जरूर हो गई है.
ये भी पढे़ं: अभी साढ़े 3 साल और चलेगी कांग्रेस सरकार, 2027 में आएगा पार्ट-2: सीएम सुक्खू