रायपुर:रायपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला होने जा रहा है. रायपुर सीट से प्रदेश के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं. अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस युवा और तेज तर्रार नेता विकास उपाध्याय से है. बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर शहर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है.
देश के साथ कांग्रेस ने किया छल कपट का काम, राहुल गांधी की महालक्ष्मी योजना नहीं आएगी काम: बृजमोहन अग्रवाल - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर के रण से बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नॉमिनेशन फाइल करने से पहले बीजेपी ने अपना जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को कपटी और झूठी पार्टी करार दिया.
![देश के साथ कांग्रेस ने किया छल कपट का काम, राहुल गांधी की महालक्ष्मी योजना नहीं आएगी काम: बृजमोहन अग्रवाल - LOK SABHA ELECTION 2024 BJP candidate from Raipur Lok Sabha seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-04-2024/1200-675-21230836-thumbnail-16x9-brij.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 15, 2024, 7:52 PM IST
'देश के साथ कांग्रेस कर रही छल और कपट': रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''कांग्रेस ने देश के साथ सिर्फ छल कपट करने का काम किया है. देश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. महिलाओं को जो महालक्ष्मी योजना के तहत साल में एक लाख रुपए देने की बात कही जा रही है वो गलत है. पहले तो उनकी सरकार बनने नहीं जा रही है दूसरी वो इतना पैसा कहां से लाएंगे. जितना देश का बजट है उससे ज्यादा पैसा कैसे वो योजना के तहत बांट सकते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल का दावा:ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश को विकास की राह पर ले जाएगी. देश की जनता के दिल में मोदी हैं. मोदी जी का दस सालों का काम लोगों को पंसद आया है. मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. देश का मूड देखकर ही हम ये कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी 400 पार. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की झूठ फरेब अब देश में नहीं चलने वाली है. देश मोदी जी के साथ खड़ा है.