राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर नामांकन किया दाखिल, किए ये वादे - Ajmer Loksabha Seat - AJMER LOKSABHA SEAT

अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने स्थानीय विधायकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अजमेर में कई विकास कार्यों के वादे किए.

Bhagirath Choudhary filed nomination
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 6:25 PM IST

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर साथ पहुंचे स्थानीय विधायक

अजमेर. अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने से पहले चौधरी के समर्थन में आजाद पार्क में नामांकन सभा का आयोजन भी हुआ. कार्यक्रम में स्थानीय बड़े नेताओ की उपस्थिति रही, लेकिन सत्ता और संगठन में शीर्ष पद लेकर बैठे हुए प्रदेश के नेता बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी के नामांकन में नहीं आए. इस दौरान चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए कई वादे भी किए.

भागीरथ चौधरी ने अपने पांच समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. चौधरी के साथ जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राजस्थान राज्य देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत और अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल साथ में मौजूद थीं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. वहीं 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 26 अप्रैल को होगा और मतगणना 4 जून को होगी.

पढ़ें:अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आज भरेंगे नामांकन - Lok Sabha Elections 2024

नामांकन के साथ भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपनी संपत्ति का भी ब्यौरा दिया. चौधरी 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में 2019 में उन्होंने नामांकन दाखिल करने के साथ जो संपत्ति का ब्यौरा दिया था. उसके मुकाबले में भागीरथ चौधरी की संपत्ति बढ़ गई है. वर्ष 2019 में भागीरथ चौधरी की कुल चल—अचल संपत्ति 9 करोड़ 18 लाख 93 हजार रुपए थी. वहीं पत्नी की कुल संपत्ति 71 लाख के करीब थी.

पढ़ें:BJP ने भागीरथ चौधरी पर फिर जताया भरोसा, अजमेर लोकसभा सीट से किया रिपीट - AJMER LOKSABHA SEAT

2019 में चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा:साल 2019 में चौधरी के पास 1 लाख 5 हजार 500 रुपए और पत्नी के पास 70 हजार 500 रुपए की नगदी थी. उनकी पत्नी के पास 425 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी थी. जबकि स्वंय के पास 22 ग्राम सोना था. चौधरी के पास 6 करोड़ 58 लाख 48 हजार रुपए और पत्नी के पास 24 लाख 84 हजार रुपए की अचल संपत्ति है. चौधरी के पास 1 करोड़ 44 लाख 58 हजार और पत्नी के पास 24 लाख 84 हजार की चल संपति थी. चौधरी के पास एक कार और एक बाइक है जबकि पत्नी के पास भी एक कार और एक स्कूटी है. चौधरी पर 74 लाख 37 हजार और पत्नी पर 17 लाख 28 हजार का ऋण है. दोनों के पास कोई हथियार नहीं है.

2024 में चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा: भागीरथ चौधरी के पास 1 लाख 51 हजार रुपए और पत्नी के पास एक 9 हजार रुपए की नगद हैं. चौधरी के पास 9 करोड़ 18 लाख 93 हजार 865 और पत्नी के पास 25 लाख 41 हजार रुपए की चल-अचल संपत्ति है. वहीं 3 करोड़ 48 लाख 4 हजार 16 रुपए चौधरी के पास चल संपत्ति है. जबकि पत्नी के पास 45 लाख 72 हजार 674 रुपए हैं. चौधरी पर 41 लाख 61 हजार 196 और पत्नी पर 12 लाख 71 हजार 217 रुपए का ऋण है. दोनों के पास हथियार नहीं हैं.

पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में बोले अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी, 'चौधरी-चौधरी में भी फर्क होता है' - Ajmer Lok Sabha Election 2024

चौधरी ने किए ये वादे:भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि आमजन का अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मादी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे. मोदी के नेतृत्व में देश विकसित और समृद्ध बनेगा. अपने इरादे बताते हुए चौधरी ने कहा कि जनता ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया, तो सड़क, रेलवे, पेयजल, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर विकास और पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर का विकास और कॉरिडोर बनाने, क्षेत्र में स्टेट और नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए कार्य करेंगे.

जनता कर रही प्रचार-रावत: कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आम जनता खुद पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार कर रही है. भागीरथ चौधरी के पिछले कार्यकाल के कार्यों को गिनाते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दावा किया कि पिछली बार से भागीरथ चौधरी एक लाख अधिक मतों से जीतेंगे. बता दें कि भागीरथ चौधरी 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला से 4 लाख 16 हजार 424 मतों से जीते थे.

भदेल ने किया ये दावा:अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल ने कहा कि विगत 10 वर्षों का मोदी सरकार का कार्यकाल देखें, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि बढ़ी है. एक भारतीय जब विदेश में यात्रा करता है, तो वह गर्व के साथ कहता है कि मैं भारतीय हूं. यह नया भारत है. इस नए भारत का नया मतदाता आतुर है कि वह तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनाए. विकास के दम पर मोदी सरकार ने देश को आगे बढ़ाया है और मैं दावे के साथ क्या सकती हूं कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान भाजपा के पक्ष में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details