अनिल बलूनी ने अगस्त्यमुनि में किया रोड शो. रुद्रप्रयाग: गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड और विशेषकर बदरी-केदार क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. मतदाता भाजपा के कार्यों से प्रभावित हैं. लोगों की रोजी-रोटी मजे से चल रही है. केंद्र में भाजपा सरकार बनते ही उत्तराखंड में विकास की गति को और तेजी मिलेगी.
रविवार को गढ़वाल लोकभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में पुराना देवल विजयनगर से होकर अगस्त्यमुनि तक करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर ढोल दमाऊं की धुन पर नाचते गाते रहे. लोगों ने पीएम मोदी और सीएम धामी की जय जयकार के नारे भी लगाए.
अपने संबोधन में अनिल बलूनी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, कांग्रेस उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाना चाहती है. यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है. कांग्रेस देवभूमि की पवित्रता को खत्म करना चाहती है. तुष्टिकरण की इस नीति को भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश में इस समय भाजपा की लहर है और गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी सर्वथा योग्य प्रत्याशी हैं.
वहीं, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केदार-बदरी हमारे लिए रोजगार के सबसे बड़े साधन हैं. यहां पर विकास की गति बढ़ रही है. इसके प्रयास भाजपा ने किए हैं. यहां देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री प्रतिवर्ष आ रहे हैं. हमारी सरकार उनका स्वागत करती है और इसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का अतुलनीय योगदान रहा है. वहीं, इस दौरान विभिन्न दलों से कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण भी की.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर गढ़वाल में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली, आंकड़ों से गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धि, 400+ का दिया नारा