नई दिल्ली:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है. कई दशकों से सत्ता से बाहर रही भाजपा को इस बार उम्मीद है कि जनता दिल्ली में कमल खिलाने जा रही है. पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को अपने कार्यों पर भरोसा है कि वह दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी.
अरविंद केजरीवाल पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. हालांकि, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन, आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. इसमें सबसे खास सीट है नई दिल्ली की विधानसभा की. इस सीट से अरविंद केजरीवाल लगातार जीतते आए हैं. केजरीवाल इस सीट पर साल 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
भाजपा केजरीवाल के सामने टिक नहीं सकी
ध्यान देने वाली बात यह है कि 2014 और 2019 में नई दिल्ली की लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आई थी. लेकिन, इस सीट पर जब विधानसभा के चुनाव हुए तो भाजपा उम्मीदवार केजरीवाल के सामने टिक नहीं सके. भाजपा ने साल 2015 में केजरीवाल के खिलाफ नुपुर शर्मा को मैदान में उतारा था और साल 2020 के चुनाव में सुनील कुमार यादव को. लेकिन, दोनों बार केजरीवाल जीतने में कामयाब रहे.
कहा जा रहा है कि केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर ऐसा होता है तो वह चौथी बार इस सीट से चुनाव लडेंगे. केजरीवाल जहां जीत का चौका मारने के लिए मैदान में होंगे. वहीं, भाजपा इस सीट पर केजरीवाल को मात देना चाहेगी. इसके लिए भाजपा मजबूत उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है.
केजरीवाल के सामने स्मृति ईरानी