रांची: भाजपा के दोनों राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश और आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन सरकार की फ्लैगशिप योजना 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को राज्य की लाखों भोली भाली महिलाओं के साथ धोखा करार दिया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज प्रखंड में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रदर्शन कर रही हैं. इसकी वजह यह है कि 57 लाख महिलाओं को 2500 रुपया भेजने का दावा किया गया था. लेकिन सरकार महज चंद हजार या लाख चुनिंदा महिलाओं को ही इसका लाभ दे रही है.
झारखंड का भगवान ही मालिक है- आदित्य साहू
भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. राज्य के पिछले बजट में दर्जनों योजनाओं के लिए जो राशि का प्रावधान किया था, उसमें से कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि इन लोगों के स्वभाव में धोखा है. जिन योजनाओं के लिए राशि आवंटित किए गए थे, वो योजना आज तक प्रारंभ ही नहीं हो पाई, फिर बजट का समय आ गया, फिर लोकलुभावन बजट लाएंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप पड़े हैं. झारखंड का भगवान ही मालिक है.
सरकार के पास आर्थिक संसाधन बढ़ाने की क्षमता नहीं- दीपक प्रकाश
वहीं, भाजपा के राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 'मंईयां सम्मान योजना' को गठबंधन की चुनावी योजना बताते हुए कहा कि इसी योजना से चुनावी वैतरणी उन्होंने पार किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि 'मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना' के कारण सरकार को कई परेशानियों का सामना करना पर रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास आर्थिक संसाधन बढ़ाने की कोई क्षमता नहीं है. इनके पास भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और करने का कोई पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी नहीं है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने का ना तो इनके पास संकल्प है ना इच्छा शक्ति. मंईयां सम्मान योजना तो छोड़ दीजिए, झारखंड की जितनी योजना है वो सब टांय टांय फिस्स है.