वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. इसको लेकर वह मई में नामांकन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों को सीमित करने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है.
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि प्रधानमंत्री वाराणसी से दो बार बड़ी जीत हासिल कर चुके हैं और तीसरी बार उससे भी बड़ी जीत उन्हें दिलाने की तैयारी बीजेपी ने की है, लेकिन इस बार वह वक्त वाराणसी के अलावा अन्य उन जगहों पर दिलाने की तैयारी है. जहां पर वोटरों को और ज्यादा लुभाने की जरूरत है. यहीं, वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार नामांकन के लिए दो या तीन दिन नहीं बल्कि सिर्फ एक दिन ही वाराणसी में रहेंगे.
PM मोदी 14 करेंगे नामांकन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 13 तारीख की शाम को वाराणसी आएंगे और 14 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और यह भी संभव है कि पीएम 14 की सुबह ही वाराणसी आएं और रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल करके यहां से रवाना हो जाएं. क्योंकि 7 में से 14 मई तक ही नामांकन होने हैं और 14 मई को नामांकन का अंतिम दिन है.
इसलिए प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को ही नामांकन दाखिल करेंगे, यह सूत्र साफ तौर पर बता रहे हैं, क्योंकि उस दिन गंगा सप्तमी भी है और 2014 में पीएम मोदी मां गंगा के बुलावे पर काशी आने की बात कह चुके हैं. इसलिए यह पूरा प्रयास है कि 14 में को ही पीएम मोदी को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करवाया जाए. इसे लेकर भाजपा ने तैयारी भी कर ली है और नामांकन जुलूस में ही भाजपा अपना बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
इस बार PM मोदी ज्यादा वक्त नहीं देंगे
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी शुरू कर चुकी हैं. एक दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी के दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी को 10 लाख वोटो से जीत दिलाने की स्ट्रेटजी तैयार की है. अमित शाह ने इस स्ट्रेटजी में नामांकन को सबसे महत्वपूर्ण माना है. हालांकि, उन्होंने अपने मंच से दिए गए बयान में यह भी साफ कर दिया है कि पीएम मोदी इस बार अपने संसदीय क्षेत्र में ज्यादा वक्त नहीं देंगे, बल्कि और जगह पर बीजेपी को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्होंने उठा ली है.
उन्होंने कहा था कि बनारस की जनता ने उन्हें इतना प्यार दिया है कि उन्हें भरोसा है की तीसरी बार उन्हें हर बार से ज्यादा बड़ी जीत मिलेगी और बीजेपी के आला नेतृत्व ने भी उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारी पीएम मोदी के लिए बनारस में जी जान लगाकर प्रचार करेंगे और बनारस के लोगों के साथ मिलकर पीएम को बड़ी जीत दिलाएंगे. अमित शाह कि इन बातों के बाद यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी इस बार बनारस में नामांकन के लिए ज्यादा वक्त नहीं देने वाले हैं.
इस बार बड़ा प्लान
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन रॉड शो को खास बनाने के लिए एक बड़ा प्लान भी तैयार किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए अलग-अलग लोगों के साथ बैठक भी की है. महिला मोर्चा युवा मोर्चा और बीजेपी के मुख्य नेतृत्व के साथ अमित शाह की वाराणसी में बैठक पूरी की गई है. जिसमें सबसे आगे महिला शक्ति को तवज्जो देते हुए शंख घड़ियाल की ध्वनि के साथ महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है.
कम से कम पांच से 7000 की भीड़ सिर्फ महिलाओं की जताने की तैयारी की गई है. इसके बाद बीच में युवा मोर्चा युवा वोटर और युवा कार्यकर्ताओं के साथ बुलेट गैंग के साथ आगे बढ़ेगा और माहौल बनाएगी. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और वह बड़े नेता मौजूद होंगे, जो पीएम मोदी के जीत के सूत्रधार रहे हैं और आगे भी उसे पर काम कर रहे हैं बनारस के पुराने नेतृत्व में बड़े नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह दी जा रही है.
PM मोदी के नामांकन जुलूस में होगा शक्ति प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन जुलूस को यादगार बनाने के लिए बीजेपी की एक स्पेशल यूनिट वाराणसी में डेरा डाल चुकी है. जिसमें गुजरात के बड़े नेता दिलीप पटेल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल मुख्य रूप से बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. नामांकन को लेकर रूट प्लान अभी तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी लंका से नामांकन जुलूस की शुरुआत कर सकते हैं. सेकंड ऑप्शन के तौर पर मलदहिया पर पटेल प्रतिमा को रखा गया है. इन दो जगह को लेकर मंथन अभी जारी है फाइनल मोहर लगने के बाद रूट निर्धारित होगा. फिलहाल पीएम मोदी के नामांकन जुलूस में शक्ति प्रदर्शन के साथ इस ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढें: लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी की रिकॉर्ड जीत के लिए जुटी BJP, दिया '10 लाख पार का मंत्र' - Lok Sabha Election 2024
ये भी पढ़ें: Malda: PM Modi की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, भावुक होकर बोले, 'अगले जन्म में Bengal की किसी मां के...' - Lok Sabha Election 2024