नई दिल्ली:आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच, सभी पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी जारी है. अब दिल्ली बीजेपी सांसद बासुंरी स्वराज ने केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नेतृत्व परिवर्तन का इंतजार कर रही है.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने यह भी दावा किया कि लोग आप सरकार के बहाने से तंग आ चुके हैं. करोल बाग के बीकानेर चौक पर मीडिया से बात करते हुए स्वराज ने कहा, "हमने सिग्नल पर लोगों से बात की और पर्चे बांटे. अब हम व्यापारियों से मिलने जा रहे हैं." भाजपा चुनाव घोषणापत्र तैयार करने की अपनी तैयारियों के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संपर्क कर रही है.
बासुंरी स्वराज ने कहा, "भाजपा एक बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है. हम चाहते हैं कि हमारा घोषणापत्र दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाए. इसलिए हम यहां हैं." स्वराज ने बुनियादी ढांचे और सेवा से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए आप सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, "यहां सड़कें खस्ताहाल हैं. आतिशी सरकार के तहत लोगों को पानी, बिजली और जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली अब आम आदमी पार्टी से बहाने नहीं चाहती, बल्कि बदलाव और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की उम्मीद करती है."