दीपक बैज मानसिक रूप से हैं विचलित, नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का जीन और डीएनए एक : संजय श्रीवास्तव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
BJP attacked Congress छत्तीसगढ़ में अब लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान होगा.26 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट के लिए मतदान होंगे.लेकिन मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गए हैं. बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ने चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरु हो गई है.दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. मतदान से पहले राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर शुरु हो चुका है.शनिवार को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता दीपक बैच को मानसिक रूप से विचलित बताया.इस दौरान संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं है.मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को कोई भी सुनना नहीं चाहते.इस दौरान बीजेपी ने छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा भेजे गए सांसदों के पोस्टर जारी किए.बीजेपी ने सांसदों से पूछा कि पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. छत्तीसगढ़ की जनता का हक छीनकर जो सांसद राज्यसभा गए वो तीन सांसद केटीएस तुलसी, रंजीता रंजन और राजीव शुक्ला कहां हैं.
राज्यसभा सांसदों की भूमिका पर उठाए सवाल :बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लापता का एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें कांग्रेस शासन काल में चुने गए तीन राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी रंजीता रंजन और राजीव शुक्ला को लेकर सवाल पूछा गया है. प्रदेश की जनता का हक छीनकर जिन तीन लोगों को राज्यसभा सांसद बनाया गया था, जो लोकसभा चुनाव में नजर नहीं आए. ये तीनों छत्तीसगढ़ के निवासी भी नहीं है. ना ही प्रदेश का कभी प्रतिनिधित्व किया. कांग्रेस ने इन तीनों को बाहर से लाकर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनाया.उस समय बीजेपी ने इसे लेकर आवाज उठाया था,लेकिन कांग्रेस ने मना कर दिया.
''बाहर से जिन लोगों को राज्यसभा सांसद बनाया गया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ की कोई चिंता नहीं की और ना ही छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपनी बात रखी. छत्तीसगढ़ के कोटे से तीनों को राज्यसभा सदस्य बना दिया गया.अपने आकाओं को खुश करने के लिए भूपेश बघेल ने इस काम को किया था. बाहर के लोगों को छत्तीसगढ़ के तीन सीटों को दिया गया था, जो कि छत्तीसगढ़ का अपमान और सबसे बड़ा दुर्भाग्य था." संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री बीजेपी
नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का जीन और डीएनए एक : संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने नक्सलियों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई थी. छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से जूझ रहा है. उस समय राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने कहा था कि सभी नक्सली बुरे नहीं होते.ये नक्सली हमले में शहीद जवान और उसके परिवार के लिए घोर अपमान है. शायद उसी की पुनरावृति भूपेश बघेल ने हाल ही में हुई नक्सली घटना को लेकर अपनी बात कही है.कांग्रेस का जीन और डीएनए एक ही है.
वहीं संजय श्रीवास्तव ने रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय की नामांकन रैली में बड़े कांग्रेस नेताओं के शामिल नहीं होने पर भी संजय श्रीवास्तव ने चुटकी ली है.संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार आती है सरकार जाती है. चुनाव में जीत हार होती रहती है. लेकिन कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है. कांग्रेस के ऊपर बीजेपी अटैक करती है, तो उन्हें तकलीफ होती है. कांग्रेस के चरित्र को आम जनता के बीच में बीजेपी ला रही है.