राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा का प्रहार, सीपी जोशी बोले- 60 साल तक क्यों नहीं आई किसानों की याद ?

BJP attack on Youth Congress Protest, यूथ कांग्रेस के किसान और युवाओं के मुद्दे को लेकर किए गए प्रदर्शन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि 60 सालों तक इन्हें क्यों नहीं किसानों और देश के नवजवानों की याद आई?

BJP attack on Youth Congress Protest
BJP attack on Youth Congress Protest

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 5:02 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर.किसान और युवाओं के मुद्दे को लेकर बुधवार को यूथ कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई नेता शामिल हुए. वहीं, किसानों को लेकर यूथ कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस किसानों के हितों की बात कर रही है, लेकिन पहले उन्हें बताना चाहिए कि 60 सालों तक उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? आगे उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लेकर दिए गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी पलटवार किया.

60 साल कांग्रेस ने क्या किया :जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में किसानों के लिए क्या किया? इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहली बार बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का खाता खुलवाया. फसल बीमा योजना में परिवर्तन भी भाजपा की सरकार ने किया और तो और एमएसपी में लागत का डेट गुना दिया गया. हमने किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों की मदद की. मौजूदा राज्य सरकार ने उसमें और भी बहुत कुछ जोड़ा है. किसानों को समृद्ध करने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है, लेकिन जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो इन्हें 60 साल में किए कार्यों का हिसाब देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें -जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, श्रीनिवास बीवी गिरफ्तार

कांग्रेस में नेतृत्व की कमी :प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के उसे बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि या तो मालवीय का प्लान फेल होगा या फिर मोदी मॉडल है. जोशी ने कहा कि पहले कांग्रेस को इस बात को देखना चाहिए कि आखिर उनके नेता क्यों उन्हें छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं? असल में कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है. यही वजह है कि उनके लोग अपने नेता पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. अब देश की जनता के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी मोदी की नीति और नीयत पर विश्वास होने लगा है.

जोशी का डोटासरा पर प्रहार :जोशी ने कहा कि पिछले 10 साल का कालखंड काफी ऐतिहासिक रहा है, उसी से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने भाजपा की तरफ अपना रूख किया है. इसके साथ ही जोशी ने ट्रांसफर डिजायर को लेकर दिए गए डोटासरा के बयान पर कहा कि इसके बारे में उन्हे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसे दिन कभी नहीं आएंगे जब मुख्यमंत्री शिक्षकों से पूछे कि आपको पैसे तो नहीं देने पड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -सीएम आवास का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष बोले- गाय और राम के नाम पर वोट लेकर किसान-युवा को ठग रही भाजपा

शाह के दौरे से मिली ऊर्जा : सीपी जोशी ने कहा कि अमित शाह के दौरे से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है. राजनीति के चाणक्य भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का राजस्थान में प्रवास रहा. उन्होंने बूथ स्तर से लेकर प्रबुद्ध जनता तक से संवाद किया. उनका मार्गदर्शन राजस्थान के कार्यकर्ताओं को मिला है. ऐसे में अब कार्यकर्ता नई जोश व नई उर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details