दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब केजरीवाल पर योजनाओं में घोटाले का आरोप! BJP का दावा- दिल्ली में अंबेडकर स्कॉलरशिप 2020 से लागू - AMBEDKAR SCHOLARSHIP SCHEME

RTI से खुलासा, साल 2020 से 2024 तक SC वर्ग के मात्र 5 बच्चों को सिर्फ 25 लाख रूपये

दिल्ली में अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
दिल्ली में अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 16 hours ago

नई दिल्ली: भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना को लेकर निशाना साधा है. बता दें कि केजरीवाल ने दलित वर्ग के बच्चों के लिए आज ही अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना लॉन्च करने की घोषणा की है. इसको लेकर भाजपा दिल्ली के प्रदेश मंत्री हरीश खुराना ने कहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि वह बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर एक स्कॉलरशिप योजना लॉन्च करेंगे और इसके तहत दलित समाज के बच्चों को विदेश में निशुल्क उच्च शिक्षा देंगे.

अंबेडकर स्कॉलरशिप 2020 से है लागू:खुराना ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल साहब क्या आपको पता नहीं है कि वर्ष 2020 से ये योजना दिल्ली में लागू है. क्या आपको जानकारी नहीं है? वर्ष 2020 से ये योजना आज तक दिल्ली के कागजों पर चल रही है. सच्चाई यह है कि मैंने एक RTI लगाई है, जिसका जवाब आया है कि 2020 से लेकर आज तक इस योजना के तहत सिर्फ दिल्ली के दलित समाज के पांच बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई है. साथ ही मात्र 25 लाख रुपये कुल इस स्कॉलरशिप के तहत बच्चों को पढ़ने के लिए दिए गए हैं."

झूठी योजनाओं से वाहवाही:हरीश खुराना ने कहा, "मात्र पांच बच्चों को 25 लाख रुपए देकर केजरीवाल जी आप यह दिखाना चाहते हो कि आप दलित वर्ग के बहुत बड़े सेवादार हो. लेकिन जिस प्रकार से आप लोगों को झूठ बोलते हुए आ रहे हो. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करते हुए आ रहे हो. यह आप झूठी योजनाएं लागू करके जो वाहवाही बटोरना चाहते हो, दिल्ली की जनता बहुत समझदार है. वह सब देख रही है. इसलिए मुझे लगता है कि ये आपका झूठा प्रपंच चलने वाला नहीं है. आने वाले चुनाव में आपको इसका जवाब मिलेगा और जो आप बाबा साहब अंबेडकर का बार-बार अपमान करते हो दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी."

बता दें कि भाजपा नेता हरीश खुराना ने 26 जुलाई 2024 को RTI के माध्यम से वर्ष 2015-16 से लेकर 2024 तक दिल्ली सरकार से SC, ST और OBC के बच्चों को दी गई स्कॉलरशिप के तहत कुल धनराशि और स्टूडेंट की संख्या की जानकारी मांगी थी. 13 अगस्त को RTI द्वारा मिले जवाब के अनुसार यह बताया गया कि 2015-16 में स्कॉलरशिप योजना लॉन्च नहीं की गई थी. यह योजना वर्ष 2020-21 में लागू हुई. उसके बाद अब तक पांच SC वर्ग के बच्चों को इस स्कॉलरशिप के तहत लाभ दिया गया है. इसके तहत प्रति एक बच्चे को ₹5 लाख की धनराशि आवंटित की गई है.


  • वर्ष छात्र की संख्या धनराशि
  1. 2020-21 एक पांच लाख
  2. 2021-22 एक पांच लाख
  3. 2022-23 एक पांच लाख
  4. 2023-24 दो 10 लाख

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details