नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. आप पार्टी को सातों सीटों पर मिली शिकस्त के बाद बीजेपी ने केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से नैतिकता के तौर पर इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप पार्टी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के 5 राज्यों में 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जहां सिर्फ पंजाब में ही तीन सीटों पर जीत हासिल कर पाई है.
आप पार्टी की इस करारी हार के बाद अब नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली घोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महावर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी विधायक ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. आम आदमी पार्टी अपनी हार पर खुश है. वह देशभर में 22 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत पाई है.
बीजेपी एमएलए ने कहा कि आप पार्टी हरियाणा भी हार गई. पंजाब की 13 में से 10 सीटें हार गई. दिल्ली की 7 में से 7 सीट भी हार गए. इतना ही नहीं गुजरात में भी आम आदमी पार्टी दोनों सीटों पर हार गई है. बीजेपी के विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का स्ट्राइक रेट मात्र 14 फीसदी है, जबकि बीजेपी का स्ट्राइक रेट 55 फीसदी है.