नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जुट गई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते कई दिनों से लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी चुनाव में जीत के लिए लगातार प्लान बना रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आगामी चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए संयोजकों की नियुक्ति कर दी है.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश के द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है. यही वजह है कि बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग संयोजकों की नियुक्ति की है. दिल्ली भाजपा की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार, चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी अशोक गोयल देवरहा को दी गई है. अशोक देवरहा को चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है.