हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, ओपी धनखड़ अध्यक्ष, किरण चौधरी और भव्य बिश्नोई भी शामिल - Haryana Bjp Manifesto committee - HARYANA BJP MANIFESTO COMMITTEE

BJP announces manifesto committee for Haryana assembly elections : हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश मेनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया है. हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में 15 सदस्य कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. वहीं किरण चौधरी और भव्य बिश्नोई को भी मेनिफेस्टो कमेटी में बीजेपी ने जगह दी है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 7:26 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश मेनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया है.

हरियाणा में बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी :हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में 15 सदस्य कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी में हरियाणा के सभी इलाकों को पूरा वेटेज देने की कोशिश की है जिससे सभी इलाकों के मूड को भांपते हुए विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार किया जा सके. कमेटी में कृष्णलाल पंवार, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, वेदपाल एडवोकेट, विपुल गोयल, सुनीता दुग्गल, भूपेश्वर दयाल, सत्यप्रकाश जरावता, अभय सिंह यादव, संजय शर्मा, मदन गोयल, रोजी मलिक आनंद को भी शामिल किया गया है.

किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई शामिल :वहीं प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की लिस्ट से गायब रही तोशाम विधायक किरण चौधरी को बीजेपी के मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किया गया है. वहीं कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे भव्य बिश्नोई को भी बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किया है. लेकिन बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी की सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इसमें हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का नाम गायब है जो इस वक्त विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए अपने बयानों को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं.

बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य (Etv Bharat)

क्या करती है मेनिफेस्टो कमेटी ? :आपको बता दें कि मेनिफेस्टो कमेटी का काम जनता से जुड़े मुद्दों को मेनिफेस्टो में शामिल करने का होता है. मेनिफेस्टो कमेटी प्रदेश में जगह-जगह घूमकर लोगों से बातचीत करती है और लोगों से जनहित के मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने का काम करती है. हरियाणा में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इसी तरह से घोषणा पत्र तैयार किया था जिसे संकल्प पत्र का नाम पार्टी ने दिया था.

बीजेपी की 2 कमेटियों की पहले हो चुकी है घोषणा :इससे पहले बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का भी ऐलान कर चुकी है. प्रदेश चुनाव समिति में 20 नेताओं को जगह मिली थी, जबकि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में 32 नेताओं को शामिल किया गया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :किरण चौधरी को राज्यसभा भेजेगी BJP !, कभी भी हो सकता है ऐलान, 21 तक दाखिल करना होगा नामांकन

ये भी पढ़ें :"जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे"

ये भी पढ़ें :हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, गुरुग्राम में उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

Last Updated : Aug 19, 2024, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details