उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव नॉमिनेशन, बीजेपी से गजराज, कांग्रेस के ललित जोशी ने भरा नामांकन - HALDWANI MUNICIPAL ELECTION

भाजपा ने देर रात गजराज बिष्ट के नाम पर लगाई मुहर, कांग्रेस ने ललित जोशी पर जताया भरोसा

HALDWANI MUNICIPAL ELECTION
हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव नॉमिनेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 5:11 PM IST

हल्द्वानी:निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दम भरकर नामांकन करवाया. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज बिष्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया. एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. भाजपा ने देर रात ही गजराज बिष्ट के नाम पर मुहर लगाई.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कहा कि पार्टी में सभी नेता एकजुट हैं. एक-एक कार्यकर्ता उनका चुनाव लड़ने के लिए आतुर है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में भी एकजुटता दिखाई दी. कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान ललित जोशी के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एक साथ नजर आए. ललित जोशी के नामांकन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला.

हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव नॉमिनेशन (ETV BHARAT)

ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर ललित जोशी पहुंचे. इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया सहित कई आला नेता मौजूद रहे. इस दौरान मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा वह भाजपा के प्रत्याशी गजराज बिष्ट के साथ छात्र राजनीति में धूल चटा चुके हैं. महाविद्यालय की जीत को पुनः दोहराएंगे. कार्यकर्ता व पार्टी के नेताओं और जनता का उनको असीम प्यार मिल रहा है. उनकी जीत सुनिश्चित है. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा पिछले 10 सालों में भाजपा के मेयर ने जनता को सिर्फ छला है. इस बार जनता भाजपा से हिसाब लेकर रहेगी. ललित जोशी नगर निगम के मेयर बनेंगे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा जिस तरह नगर निगम में जनता सड़क बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है उसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा.

पढे़ं-श्रीनगर में मेयर पद के लिए महासंग्राम, 4 महिलाओं ने करवाया नॉमिनेशन, चतुष्कोणीय हुआ मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details