पलामू: कहते हैं राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और यह सत्य भी है. देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस किस प्रकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस देश की राजनीति के दो अलग अलग केंद्र हैं.
देश के एक खास इलाके में भाजपा और कांग्रेस में गठबंधन नजर आ रहा है. यह गठबंधन खास और दलगत भावना से ऊपर है. भाजपा और कांग्रेस के नेता मंच भी साझा कर रहे हैं. लेकिन मंच राजनीति का नहीं है बल्कि मंच से विकास योजनाओं की बात हो रही है.
राधाकृष्ण किशोर और विष्णु दयाल राम करीबी रिश्तेदार हैं
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम आपस में करीबी रिश्तेदार हैं. विष्णुदयाल राम भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं, जबकि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस के विधायक हैं.
कई ऐसे मौके आए हैं जब दोनों ने सार्वजनिक तौर पर मंच को साझा किया. दोनों ने मंच से राजनीति की कोई भी बात नहीं की है, बल्कि पलामू एवं गढ़वा के विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करने की बात कही है.
नक्सल प्रभावित इलाके में संवाद कार्यक्रम का आयोजन