पलामू:झारखंडविधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जो दो चरणों में 13 और 20 मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. पलामू प्रमंडल के सभी 9 सीटों पर पहले चरण में ही चुनाव है. शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पलामू प्रमंडल के नौ विधानसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशियों के नाम की चर्चा जोरों पर हैं. सभी विधानसभा सीटों पर तीन-तीन प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं.
टिकट दौड़ में इन नेताओं पर जोर
चर्चाओं के अनुसार डालटनगंज, छत्तरपुर विधानसभा के छोड़कर सभी विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं. लातेहार विधानसभा सीट से प्रकाश राम, मनिका से हरे कृष्णा सिंह, बिश्रामपुर से वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, हुसैनाबाद से कमलेश सिंह, भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी, पांकी से डॉक्टर शशी भूषण मेहता के नाम मजबूत है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र को लेकर वर्तमान विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह और अरुण शंकर के नाम टिकट पाने के दौड़ में हैं.