गोपालगंज : जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर पूरे बिहार में जश्न का महौल है. गोपालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई. बुधवार की सुबह जैसे ही यह खबर फैली, भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मौनिया चौक के पास एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई. साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. मौनिया चौक पर इकट्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस चौक से एक आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा मौनिया चौंक पहुंची, जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
"भारत रत्न से उनको सम्मानित करना बिहार के लिए गर्व की बात है. कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने बिहार में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए काम किया था."- संदीप उर्फ मंटू गिरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष
आज प्रासांगिक हैं कर्पूरी के विचारः वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार और कार्य आज भी प्रासंगिक हैं. भारत रत्न से उनको सम्मानित किये जाने से उनके विचारों को नई पहचान मिलेगी. भारत रत्न से उनको सम्मानित किया जाना, राज्य के लिए किये गये उनके योगदान को सराहना है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना बिहार के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है.
कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती आजः भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार और कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार देर शाम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की थी. बुधवार 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनायी जा रही है. भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती खास हो गयी है.