कांकेर: कांकेर पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी के जरिए आरोपियों पर 63 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन होना भी पाया है. यह सारे लेन देन ऑनलाइन माध्यम से किए गए. इस केस में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ठगी के पैसों की रिकवरी करने में लगी हुई है.
धोखाधड़ी की जांच में हुआ खुलासा: कांकेर पुलिस ने बताया कि पुलिस को एक पुरुष और महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. जिसके तहत अधिक पैसे कमाने का लालच देकर 32 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी और 31 लाख रुपये बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी के जरिए धोखाधड़ी की गई है. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच की तो करीब एक करोड़ से अधिक की बिटकॉइन ठगी का खुलासा हुआ.