छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए 63 लाख की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार - BITCOIN CRYPTOCURRENCY FRAUD

कांकेर पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 63 लाख की ठगी का खुलासा किया है. केस में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

BITCOIN CRYPTOCURRENCY FRAUD
क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2024, 6:29 PM IST

कांकेर: कांकेर पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी के जरिए आरोपियों पर 63 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन होना भी पाया है. यह सारे लेन देन ऑनलाइन माध्यम से किए गए. इस केस में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ठगी के पैसों की रिकवरी करने में लगी हुई है.

धोखाधड़ी की जांच में हुआ खुलासा: कांकेर पुलिस ने बताया कि पुलिस को एक पुरुष और महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. जिसके तहत अधिक पैसे कमाने का लालच देकर 32 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी और 31 लाख रुपये बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी के जरिए धोखाधड़ी की गई है. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच की तो करीब एक करोड़ से अधिक की बिटकॉइन ठगी का खुलासा हुआ.

कांकेर के एकतानगर निवासी विजय कुमार ने मामला दर्ज कराया था. इसके तहत धमतरी निवासी निर्मल सर्वा और उनके साथियों की तरफ से अधिक पैसे कमाने का लालच दिया गया. कुल 32 लाख रुपये ऑनलाइन और 31 लाख रुपये नगद क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी की गई. इस केस की जांच में हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है: मनीष नागर, थाना प्रभारी, कांकेर कोतवाली

तीन आरोपी गिरफ्तार: कांकेर पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी निर्मल सर्वा, राजू गुप्ता और भूपेश चौधरी को अरेस्ट किया गया है. जबकि एक आरोपी मेहताब आलम फरार है. आरोपियों के बैंक एकाउंट को सीज कर दिया गया है. ठगी के रकम की रिकवरी का प्रयास किया जा रहा है.

धमतरी क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में एक अरेस्ट, निवेश के नाम पर लगाया था चूना

'क्रिप्टो करेंसी के जरिए मिला था फंड', रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में NIA ने दायर किया आरोप पत्र

क्रिप्टो करेंसी के मुन्नाभाईयों को नहीं मिली जमानत, 100 करोड़ के किए थे वारे न्यारे


ABOUT THE AUTHOR

...view details