रायपुर:रायपुर में बिस्किट चोरी के आरोप में एक शख्स को पहले पीटा गया फिर उसके पैर बांधकर घसीटते हुए उसे दो लोग ले गए. ये पूरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन की है. यहां एक शख्स को कैंटीन कर्मचारियों ने डंडे से बेरहमी से पीटा और फिर युवक के पैर बांधकर पूरे स्टेशन परिसर में उसे घसीटा. काफी देर तक ये सब चलता रहा. ऐसा नहीं था कि यहां पर सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. उनकी उपस्थिति में युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद स्टेशन पर उसे घसीटने का यह दौर काफी देर तक चलता रहा.
छत्तीसगढ़ में बिस्किट के लिए हैवानियत, रायपुर में बिस्कुट चुराने पर शख्स को बांधकर पीटा - Biscuit thief beaten up in Raipur
रायपुर में बिस्किट चोर की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई के बाद युवक के पैर को बांधकर काफी दूर तक घसीटा गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी वहीं मौजूद थे. हालांकि किसी ने युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 26, 2024, 3:54 PM IST
ये है पूरा मामला:इस बीच स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, ये पूरा वाकया रायपुर के प्लेटफार्म नंबर एक का है. जब एक युवक को घसीट कर कैंटीन कर्मचारी ले जा रहे थे तो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कैंटीन कर्मचारी से पूछा कि क्यों युवक को मार रहे हो? इस पर कैंटीन कर्मचारी ने जवाब दिया कि "इस युवक ने दुकान से बिस्किट चुराई है. इसलिए इसे मार रहे हैं. यह चोर है. दुकान में चोरी करता है." इस दौरान कैंटीन कर्मचारी के हाथ में एक मोटा डंडा भी था, जिससे उन्होंने शख्स की पिटाई की थी.
चार आरोपी गिरफ्तार: वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक को कैंटीन कर्मचारी घसीट रहे थे. उस दौरान रेलवे स्टेशन पर कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने ना तो इस ओर कोई ध्यान दिया. न ही इन्हें रोकने की कोशिश की. हालांकि पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद मारपीट करने वाले चार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे मामले में अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना रात 3:00 बजे के आसपास की है. स्टेशन पर घूमने वाले एक युवक को भूख लगी. उसने प्लेटफार्म की कैंटीन से एक बिस्कुट पैकेट चुराने की कोशिश की. तभी कैंटीन कर्मचारियों ने उसे देख लिया और गाली-गलौज करते हुए युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी के बाद जीआरपी ने चारों कैंटीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल शामिल हैं.