झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपने जन्मदिन पर जयराम महतो ने किया रक्तदान, सीसीएल की घटना, बेरोजगारी पर कही ये बात - JAIRAM MAHTO

डुमरी विधायक जयराम महतो ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीसीएल की घटना पर अपना पक्ष रखा.

Jairam Mahto
जन्मदिन मनाते विधायक जयराम महतो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 5:42 PM IST

धनबाद: डुमरी विधायक जयराम महतो का आज जन्मदिन है. आज वे 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन धनबाद के मेमको मोड़ स्थित एक निजी होटल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया. उन्होंने केक भी काटा. इस दौरान उन्होंने खुद रक्तदान किया और उनके समर्थकों ने भी रक्तदान किया. होटल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे युवा राह चलते अपना खून बहा रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे युवा किसी की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान करें. इसलिए उनके 30वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

विधायक जयराम महतो से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

बेरमो में सीसीएल की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हम ऐसे मामलों में हमेशा आक्रामक रहेंगे. जब तक पत्रकारिता, विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका अपना काम ठीक से नहीं करेंगे, तब तक हमारे जैसे विद्रोही पैदा होते रहेंगे. जिन्हें इस लोकतंत्र की जिम्मेदारी मिली है. अगर वे मूकदर्शक बने रहेंगे, तो वे बेबस हो जाएंगे और अपनी बेबसी को बढ़ता हुआ देखेंगे. ऐसे लोगों को हमेशा हमारी सेवाएं मिलती रहेंगी.

बीसीसीएल के क्वार्टरों में कई वर्षों से लोग रह रहे हैं, उनके लिए जयराम महतो क्या पहल करेंगे?

इस सवाल के जवाब में जयराम महतो ने कहा कि कोई आम आदमी अवैध रूप से क्वार्टरों पर कब्जा कर यहां नहीं रहता है, अगर कोई मजबूर व्यक्ति बीसीसीएल के क्वार्टरों में रहता है, ऐसे में एक टीम बनाने की जरूरत है. जिसमें सरकार और प्रबंधन के प्रतिनिधि हों. फिर अगर उन्हें आवंटित किया जाता है, तो किसी को आपत्ति नहीं होगी. लेकिन यहां कई बड़े माफिया या नेताओं के रिश्तेदार हैं, जो बीसीसीएल के क्वार्टरों पर अवैध रूप से कब्जा करते हैं और उसे किराए पर भी देते हैं. अगर आज इस पर चर्चा नहीं हुई, तो आधे झारखंडी अवैध बसे हुए माने जाएंगे.

बढ़ती बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि एक बेहतर योजना और रोड मैप के जरिए युवाओं की बेरोजगारी दूर करने का काम किया जा सकता है, जिस पर हम काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

विधायक जयराम महतो ने फिर दिया विवादित बयान, जानिए क्या कहा

विधायक जयराम महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए क्या है मामला

आज कल क्यों विवादों में हैं डुमरी विधायक जयराम महतो, जानिए सीसीएल क्वार्टर मामले में अब तक क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details