झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंतीः सीएम चंपाई सोरेन समेत कई नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन - Ambedkar Jayanti 2024 - AMBEDKAR JAYANTI 2024

BIRTH ANNIVERSARY OF BABA SAHEB. पूरा देश आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद कर रहा है. बाबा साहब की 134वीं जयंती पर लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री समेत गणमान्य लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए अपने श्रद्धा सुमन बाबा साहब को अर्पित की है.

Birth anniversary of Baba Saheb Dr Bhimrao Ambedkar Jharkhand CM and leaders paid tribute
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर झारखंड से सीएम समेत अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 2:15 PM IST

रांचीः आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर 134वीं जयंती है. बाबा साहब की जयंती के अवसर पर झारखंड में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट डालकर बाबा साहब को नमन कर रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में लिखा कि हमारे संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्रनिर्माताओं में से एक विभूति बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X के पोस्ट में अंग्रेजी में पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने लिखा है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। जय भीम!.

सीएम चंपाई सोरेन

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा. शोषितों, वंचितों एवं पीड़ितों को सामाजिक न्याय का अवसर प्रदान करने वाले, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. जय भीम! जय झारखंड!!

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, देश के प्रथम कानून मंत्री, महान समाज सुधारक, भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सोशल मीडिया X पर लिखा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, समानता, सद्भाव और सामाजिक न्याय में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान समाज सुधारक "भारत रत्न" डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.

मंत्री बन्ना गुप्ता

वहीं झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में लिखा, भारतीय संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उनका जीवन किसानो-श्रमिकों व महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा. समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए प्रेरणास्रोत है.

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी

वहीं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने पोस्ट में लिखा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान निर्माण तक में अतुलनीय योगदान देने वाले युगपुरूष भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!!

जेएमएम नेता कल्पना सोरेन

वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनका सोशल मीडिया हैंडल कर रहीं पत्नी कल्पना सोरेन ने भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंडेबकर को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर डाले गये पोस्ट में लिखा कि संविधान हमारी ताकत है! संविधान हमारा स्वाभिमान है. देश को संविधान रूपी महान ग्रंथ देने वाले संविधान निर्माता, सामाजिक समता और सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. यह संविधान और हमारे वीर पुरुखों के संघर्ष की ताकत है कि हम तानाशाही ताकतों के सामने न कभी झुके हैं, न कभी झुकेंगे, तानाशाही ताकतों की आंखों में आंखें डालकर न्याय की लड़ाई लड़े हैं, लड़ेंगे. जय भीम! जय जोहार! जय झारखण्ड! कल्पना मुर्मू सोरेन.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल साल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. वर्तमान में महू छावनी अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है. वे बचपन से ही मेधावी और संघर्षशील थे. 1947 को भारत आजाद होने के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान का गठन किया गया. इसके बाद बाबा साहब आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बने. डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे.

इसे भी पढ़ें- Positive Bharat Podcast : आंबेडकर से बाबा साहेब बनने वाले भारत के संविधान निर्माता की कहानी

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकर जयंती आज, जानें- क्यों उनके जन्मदिन पर मनाया जाता है समता दिवस - Babasaheb Birth Anniversary

इसे भी पढ़ें- रांची में संविधान दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद, संविधान की प्रस्तावना पढ़कर लोगों ने ली शपथ

Last Updated : Apr 14, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details