नई दिल्ली:दिल्ली के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य तैयारियां हो रही हैं. जन्माष्टमी से पहले ही मंदिर जगमगा रहे हैं. फूलों से सजाया गया है. मंदिर में उत्सव का माहौल है. गोल मार्केट से करीब बिरला मंदिर में सुंदर लाइट्स से रौशन हो गया है. साथ ही मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. सजावट में मोर पंखों का भी इस्तेमाल किया गया है.
जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी खास इंतजाम किया है. मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी लगाया गया है. मंदिर की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ बिरला मंदिर के वॉलिंटियर्स भी मंदिर प्रांगण और उसके आसपास रहेंगे. मंदिर प्रशासन का कहना है कि लोगों के लिए खाने का भी व्यवस्था है. खास भंडारा आयोजित किया जाएगा और भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा.
वहीं, द्वारका इस्कॉन मंदिर की अगर बात करें तो भगवान को 56 भोग के साथ-साथ विशेष पोशाकों से सजावट की गई है. भक्तों के बैठने के लिए एक बहुत बड़ा मैदान तैयार किया गया है. इस्कॉन मंदिर के प्रबंधकों का कहना है कि जन्माष्टमी में यहां लोगों की काफी भीड़ होती है. इसके देखते हुए चार पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें लोग बैठकर जन्माष्टमी का आनंद ले सकते हैं. कृष्ण लीला देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.