दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जगमगा रहे बिरला मंदिर, सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम - Shri Krishna Janmashtami 2024 - SHRI KRISHNA JANMASHTAMI 2024

दिल्ली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई है. मंदिर को फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. मंदिर में उत्सव का माहौल है.

delhi news
जन्माष्टमी पर जगमगा रहे मंदिर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 8:58 PM IST

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जगमगा रहे मंदिर (ETV Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य तैयारियां हो रही हैं. जन्माष्टमी से पहले ही मंदिर जगमगा रहे हैं. फूलों से सजाया गया है. मंदिर में उत्सव का माहौल है. गोल मार्केट से करीब बिरला मंदिर में सुंदर लाइट्स से रौशन हो गया है. साथ ही मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. सजावट में मोर पंखों का भी इस्तेमाल किया गया है.

जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी खास इंतजाम किया है. मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी लगाया गया है. मंदिर की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ बिरला मंदिर के वॉलिंटियर्स भी मंदिर प्रांगण और उसके आसपास रहेंगे. मंदिर प्रशासन का कहना है कि लोगों के लिए खाने का भी व्यवस्था है. खास भंडारा आयोजित किया जाएगा और भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (ETV Bharat)

वहीं, द्वारका इस्कॉन मंदिर की अगर बात करें तो भगवान को 56 भोग के साथ-साथ विशेष पोशाकों से सजावट की गई है. भक्तों के बैठने के लिए एक बहुत बड़ा मैदान तैयार किया गया है. इस्कॉन मंदिर के प्रबंधकों का कहना है कि जन्माष्टमी में यहां लोगों की काफी भीड़ होती है. इसके देखते हुए चार पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें लोग बैठकर जन्माष्टमी का आनंद ले सकते हैं. कृष्ण लीला देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (ETV Bharat)

बिरला मंदिर दर्शन करने पहुंचे भक्त ने बताया कि मंदिर के अंदर आसानी से दर्शन हो रहे हैं .सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए हैं. आज भीड़ कम है, लेकिन कल लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इसलिए एक दिन पहले दर्शन करने के लिए आए हैं. मंदिर के अंदर साफ-सफाई और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़ें:जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ये कृष्ण जन्माष्टमी है खास, जानिए कैसे बना सकते हैं इसे और फलदायी

ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर में दर्शन की है तैयारी, तो जान लें ये न‍ियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details